scriptअब मुखिया के लिए जताई दावेदारी…. | Now the claim expressed for the chief. | Patrika News

अब मुखिया के लिए जताई दावेदारी….

locationकोटाPublished: Nov 21, 2019 11:04:24 pm

Submitted by:

Anil Sharma

नगरपालिका चुनाव

rawatbhata, kota

रावतभाटा में उपखंड अधिकारी को नामांकन सौंपते नवनिर्वाचित पार्षद।

कोटा. रावतभाटा में नगरपालिका चुनाव संपन्न हो गए हैं। मतगणना के बाद रिजल्ट भी सामने हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है। इसी के साथ इसका बोर्ड बनना भी लगभग तय है। इन सब के बीच गुरुवार को नगरपालिका के मुखिया को लेकर उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई। समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचे और प्रस्तावकों ने नामांकन दाखिल किए। अब इनके भाग्य का फैसला पिटारे में बंद हो गया है। 26 नवंबर को निर्वाचित पार्षद मतदान कर अपना मुखिया चुनेंगे।
रावतभाटा. नगरपालिका चुनाव में पार्षद निर्वाचन के साथ ही अब अध्यक्ष के लिए दौड़ शुरू हुई। गुरुवार को कांग्रेस की दीपिका तिल्लानी ने दो पर्चे भरे। वहीं भाजपा की मंजूलता जंगम ने एक नामांकन दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी रामसुख गुर्जर ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे भाजपा की मंजूलता जंगम काफिले के साथ पालिका सभागार पहुंची। उन्होंने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र में प्रस्तावक प्रेरणा जैन व साक्षी भाजयुमो नगर अध्यक्ष हर्ष जैन थे। नामांकन दाखिल करते समय भीलवाड़ा जिला प्रमुख एवं चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह, भुवनेश नागर, किसान नेता कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, पार्षद राजेन्द्र दसोरा, तन्वी शर्मा, मधु कंवर हाड़ा आदि साथ थे।
तिल्लानी के दो नामांकन पत्र दाखिल

कांग्रेस से दीपिका तिल्लानी समर्थकों के साथ पालिका कार्यालय पहुंची। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दो नामांकन पत्र दाखिल किए। एक आवेदन मेें प्रस्तावक मुन्ना तिवारी व साक्षी प्रकाशचंद देवड़ा थे। दूसरे नामांकन पत्र में प्रस्तावक सुरेश रोहलन व साक्षी इमरान थे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, नवनिर्वाचित पार्षद वंदना शर्मा, ज्योति पारेता, मेहरूनिशा आदि साथ थे।
नामांकन पत्रों की जांच आज

नगर पालिका चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद लिए दाखिल नामांकनों की जांच 22 नवंबर को होगी। 23 को नाम वापसी तथा 26 को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी। उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा। इसके तहत सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण, सुबह 11.30 बजे समीक्षा, दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान व मतणना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो