scriptNumber of students in counseling decreased due to board eligibility | बोर्ड पात्रता के चलते काउंसलिंग में घटी विद्यार्थियों की संख्या | Patrika News

बोर्ड पात्रता के चलते काउंसलिंग में घटी विद्यार्थियों की संख्या

locationकोटाPublished: Jun 26, 2023 07:23:16 pm

Submitted by:

pankaj shrivastava

गत वर्ष के मुकाबले 26 हजार कम विद्यार्थी हुए शामिल

बोर्ड पात्रता के चलते घटी काउंसलिंग में विद्यार्थियों की संख्या
बोर्ड पात्रता के चलते घटी काउंसलिंग में विद्यार्थियों की संख्या
देश के आईआईटी-एनआईटी सहित शीर्ष 119 इंजीनियरिंग संस्थानों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वाॅइंट काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थी 28 जून तक च्वाॅइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रथम मॉक सीट आवंटन में 1 लाख 56 हजार विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया।कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष ज्वाॅइंट काउंसलिंग के जारी किए गए प्रथम मॉक सीट आवंटन के अनुसार 1 लाख 55 हजार 778 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया है। जबकि गत वर्ष प्रथम मॉक सीट आवंटन में 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थियों ने च्वाॅइस भरी थी। ऐसे में इस वर्ष करीब 26 हजार विद्यार्थी काउंसलिंग में कम शामिल हुए हैं। इसका बड़ा कारण इस वर्ष आईआईटी एनआईटी प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता की बाध्यता माना जा सकता है। इस वर्ष विद्यार्थियों को आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अथवा संबंधित बोर्ड के कैटेगिरी अनुसार टाॅप-20 पर्सेन्टाइल में शामिल होना अनिर्वाय रखा गया है, जबकि गत तीन वर्षों से इसमें रियायत दी जा रही थी और आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी योग्य थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.