scriptकोटा बना अवैध हथियारों की नई ‘राजधानी’ | Number one in case of illegal arms kota in Rajasthan | Patrika News

कोटा बना अवैध हथियारों की नई ‘राजधानी’

locationकोटाPublished: Feb 22, 2020 01:34:12 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

कोटा ग्रामीण राज्य का दूसरा ऐसा पुलिस जिला…

कोटा बना अवैध हथियारों की नई 'राजधानी'

कोटा बना अवैध हथियारों की नई ‘राजधानी’

कोटा. कोटा अवैध हथियारों के मामले में प्रदेश की ‘राजधानी’ बन गया है। बीते साल प्रदेश में अवैध हथियारों की सर्वाधिक बरामदगी कोटा में हुई। बीते साल प्रदेश में कुल 6129 अवैध हथियार बरामद हुए। कोटा शहर व कोटा ग्रामीण पुलिस जिलों में 2053 हथियार बरामद हुए। इसमें से शहर में 1073 व ग्रामीण में 980 अवैध हथियार मिले।
यह संख्या प्रदेश के कुल हथियारों का एक तिहाई है। प्रदेश को 43 पुलिस जिलों में विभक्त किया हुआ है। इस सभी 43 जिलों में बीते वर्ष 2019 में कुल 6129 अवैध हथियार मिले।
प्रदेश में आधे से अधिक हाड़ौती में
राज्य भर में बीते वर्ष में मिले अवैध हथियारों में से आधे से अधिक हथियार हाड़ौती में मिले। इसमें सर्वाधिक कोटा शहर में 1073 व सबसे कम हथियार बारां में 19 मिले, जबकि कोटा ग्रामीण में 980, झालावाड़ में 762, बूंदी में 409 अवैध हथियार मिले। हाड़ौती में 3243 हथियार मिले, जो राज्य भर में मिले कुल हथियारों 6129 हथियारों में से आधे से भी अधिक है।
कोटा ग्रामीण जिला भी कम नहीं
बीते वर्ष में कोटा शहर में ही 1073 हथियार मिले। यह कितनी बड़ी संख्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह संख्या राज्य के 10 जिलों में मिले हथियारों की संख्या से भी अधिक है। कोटा ग्रामीण राज्य का दूसरा ऐसा पुलिस जिला है, जहां कोटा शहर के बाद सबसे अधिक हथियार मिले।

सिरोही और डूंगरपुर आदर्श जिले
अवैध हथियार के मामले में राज्य में सिरोही सबसे अच्छी स्थिति में है। यहां बीते वर्ष 2019 में एक भी अवैध हथियार नहीं मिला, वहीं डूंगरपुर में पूरे साल में केवल 3 ही हथियार मिले। जैसलमेर में भी महज 12 ही अवैध हथियार मिले।& कोटा में अवैध हथियारों का ट्रेंड काफी पुराना है।
पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के अलावा इनकी तस्करी, बनाने वालों को दबोच रही है। इसके अलावा बाहर के राज्यों से भी आरोपियों को दबोचा जा रहा है।
दिलीप कुमार सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा
जिला हथियार

अजमेर 061
भीलवाड़ा 130
नागौर 111
टोंक 037
जयपुर उ. 026
जयपुर द. 011
जयपुर पू. 100
जयपुर प. 034
जयपुर ग्रा. 051
झुन्झुनूं 048
सीकर 051
दौसा 030
अलवर 119
भिवाड़ी 162
बीकानेर 059
चुरू 043
श्रीगंगानगर 130
हनुमानगढ़ 082
भरतपुर 176
सवाईमाधोपुर 057
धौलपुर 121
करौली 127
जोधपुर पू. 015
जोधपुर प. 114
जोधपुर ग्रा. 037
जालौर 043
जैसलमेर 012
बाड़मेर 038
पाली 046
सिरोही 000
कोटा शहर 1073
कोटा ग्रामीण 980
बूंदी 409
झालावाड़ 762
बारां 019
उदयपुर 403
बांसवाड़ा 012
चित्तौडगढ़़ 029
डूंगरपुर 003
राजसमंद 008
प्रतापगढ़ 184
जीआरपी अजमेर 160
जीआरपी जोधपुर 006
कुल 6129
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो