script

Jhalawar Crime…हत्या कराने के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष ने दी थी 15 लाख की सुपारी

locationकोटाPublished: Jun 18, 2021 05:35:02 pm

पूर्व पालिका अध्यक्ष पर हैं 31 केस दर्ज

Jhalawar Crime...हत्या कराने के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष ने दी थी 15 लाख की सुपारी

Jhalawar Crime…हत्या कराने के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष ने दी थी 15 लाख की सुपारी

Jhalawar.भवानीमंडी. थाना क्षेत्र के पचपहाड़ मार्ग पर कालवा स्थान हनुमान मंदिर से दर्शन करके लौट रहे युवक पर फायरिंग करने के तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने पिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर ने 15 लाख रूपए की सुपारी दी थी। हालांकि फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया। थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि 8 जून को जवाहर कालोनी निवासी नीरज जायसवाल उर्फ मोन्टू पर मंदिर के बाहर घात लगाकर खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। जिस पर वह बाल-बाल बच गया। पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर व पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के सुपर विजन में अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बुधवार को पिड़ावा कस्बे से रायपुर थाना क्षेत्र की नई कालोनी निवासी साबीर पुत्र अकरम अली एवं उसके साथी जुबेर उर्फ गोलू पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के अनुसार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि नीरज उर्फ मोंंटू जायसवाल के जेल से बाहर आने के कारण हिस्ट्रीशीटर पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर ने बदला लेने के लिए रायपुर थाना क्षेत्र के साबिर पुत्र अकरम अली से संपर्क कर हत्या की योजना तैयारी की। हिस्ट्रीशीटर रामलाल गुर्जर ने अपराध के क्षेत्र मेें अपने प्रतिद्वंद्वी नीरज को जाने से मारने के लिए साबिर को 15 लाख रुपए में सुपारी दी। उसने नीरज के आने जाने वाले रास्ते की रैकी कर जानकारी साबिर को उपलब्ध करवाई। जिस पर साबिर ने अपने साथी जु़बेर उर्फ गोलू व खानपुर थाना क्षेत्र के राजा फकीर पुत्र गुड्डू सलीम के साथ मिलकर 8 जून को हनुमान मंदिर पर नीरज जायसवाल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिसमें नीरज बाल-बाल बच गया। पुलिस ने घटना स्थल से एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। अब पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त साबीर व जुबेर से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त हथियार की पूछताछ में जुट गई। भवानीमंडी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रामलाल गुर्जर नगरपालिका अध्यक्ष रह चुका है। जिसे 23 मार्च 2019 को एक शाम शहिदों के नाम सांस्कृतिक संध्या में विशिष्टि अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। सांस्कृतिक संध्या के दौरान हिस्ट्रीशीटर रामलाल गुर्जर पर नीरज जायसवाल व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें रामलाल गुर्जर घायल हो गया था। पुलिस ने 31 मई 2019 को मोंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। जिसमें वह दिसंबर 2020 को जेल से बाहर आया था। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर भवानीमंडी थाने का आदतन अपराधी है जिसमें खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, हत्या, बलात्कार, नकबजनी, मादक पदार्थ तस्करी के कुल 31 प्रकरण दर्ज हैं जिनके चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा, सीआई महावीर सिंह यादव, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, धर्माराम, सतीश कुमार, राजेश कुमार साईबर सैल झालावाड़, कांस्टेबल दीपेन्द्र सिंह, धमेन्द्र सिंह, सुखदेव, अशोक कुमार, हेमराज, राजेश कुमार शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो