कोटा

अधिकारी लगा रहे अड़ंगे, यात्री खा रहे हिचकोले….

– कोटा-रावतभाटा मार्ग पर सड़क निर्माण में अड़ंगे

कोटाMar 10, 2021 / 12:07 am

Anil Sharma

कोटा-रावतभाटा मार्ग पर केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे की गई खुदाई।

रावतभाटा. रावतभाटा को विकास की राह से जोडऩे वाले कोटा-रावतभाटा मार्ग पर लंबे समय बाद मार्ग पर सड़क निर्माण शुरू हुआ। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से डेढ़ माह पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन विभागीय व राजनैतिक अड़चनों के चलते मात्र 28 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में अड़ंगे ही अड़ंगे देखने को मिल रहे हैं।
निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में वन विभाग ने एनओसी की मांग को लेकर काम रुकवाया। फिर घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर की गई शिकायत पर जनप्रतिनिधियों ने काम रुकवा दिया। इसके बाद वन विभाग ने तीन दिन में ऑनलाइन एनओसी जारी करने की बात कही। जबकि सार्वजनिक विभाग ऑफलाइन एनओसी लेने पर अड़ा हुआ था। अब विभीगीय ढ़ील पोल कार्य की गति को बट्टा लगा रही है।
एक को रोका, दूसरे को दी अनुमति
सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य पर रोक लगने के बाद वन विभाग ने एक निजी मोबाइल कंपनी को फाइबर केबल बिछाने के लिए वन क्षेत्र में सड़क किनारे खुदाई की अनुमति दे दी। जबकि सड़क निर्माण कार्य में रोड़ा लगाया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे खुदाई कर दी। जिससे वाहन चालकों की समस्या ओर बढ़ गई। जबकि सड़क निर्माण कार्य के लिए एनओसी मिलती तो अब तक यह सड़क बन कर तैयार हो चुकी होती।
सालों से भुगत रहे दंश
कोटा-रावतभाटा मार्ग पर प्रति दिन 500 से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। बड़ी संख्या में रावतभाटा के लोग कोटा में रोजी रोटी कमाने जाते है। कोटा निवासरत परमाणु बिजलीघर के कर्मचारी काम करने रावतभाटा आते हैं। वाहन चालकों के लिए मात्र 50 किलोमीटर की यात्रा किसी यातना से कम नहीं। सड़क के बीच गड्ढों में हिचकौले खाते वाहन उनमें बैठी सवारियों को बेलगाड़ी में बैठने का अनुभव करा देते है। आमने-सामने से आ रहे गड्ढों से बचने के प्रयास में वाहन चालक गलत दिशा में चलते है। जिससे अक्सर वाहनों की टक्कर हो जाती है। पिछले महीने रथकांकरा के पास दो गड्ढों से बचने के प्रयास में दो वाहन टकरा गए थे। जिसमें रावतभाटा की ओर से आ रहे दो युवा असामयिक काल के ग्रास में समा गए थे। दो विभागों में आपसी तालमेल की कमी के चलते सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है। जिससे आए दिन हो रहे हादसों में लोग जान गंवा रहे है।


Home / Kota / अधिकारी लगा रहे अड़ंगे, यात्री खा रहे हिचकोले….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.