scriptकोटा में ठगी का नया तरीका, सामानों की लिस्ट थमा ऐसे करते हैं ठगी | Oil theft gang active in kota by dodging shops | Patrika News

कोटा में ठगी का नया तरीका, सामानों की लिस्ट थमा ऐसे करते हैं ठगी

locationकोटाPublished: Apr 05, 2021 11:39:32 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. खाद्य तेलों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते शहर में इन दिनों दुकानों पर व्यापारियों को चकमा देकर तेल पीपे पार करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है।

कोटा में ठगी का नया तरीका, सामानों की लिस्ट थमा ऐसे करते हैं ठगी

कोटा में दुकानों पर चकमा देकर तेल के पीपे चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

कोटा में ठगी का नया तरीका, सामानों की लिस्ट थमा ऐसे करते हैं ठगी

कोटा. खाद्य तेलों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते शहर में इन दिनों दुकानों पर व्यापारियों को चकमा देकर तेल पीपे पार करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है।
पीडि़त व्यापारी छावनी निवासी शम्भुदयाल अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11 बजे स्कूटी पर एक युवक आया और तेल का पीपा मांगा। जैसे ही उसे तेल का पीपा दिया तो उसने दूसरे सामानों की लिस्ट पकड़ा दी और कहा की यह सामान भी पैक कर दो। व्यापारी दूसरे सामान पैक करने लगा, इतने में उसने तेल का पीपा स्कूटी पर रखा और फ रार हो गया। इस मामले में छावनी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी है। कुन्हाड़ी, छावनी, जयश्री विहार में ऐसे कई घटनाएं हो चुकी हैं। जयश्री विहार में एक दुकानदार से भी इसी तर्ज पर वारदात की है। गुमानपुरा पुलिस ने पिछले दिनों इस तरह ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो