कोटा

JEE Advanced का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई से ….

देश के 155 तथा विदेश के 6 शहरों में परीक्षा…

कोटाMay 01, 2019 / 11:06 pm

Suraksha Rajora

 
कोटा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 मई से प्रारंभ होंगे। परीक्षा देश के 155 तथा विदेश के 6 शहरों में सुबह 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा का अंग्रेजी ब्रोशर जारी हो गया है। अभी तक हिन्दी में ब्रोशर जारी नहीं हुआ है। 23 आईआईटी की 11279 सीटों के लिए 27 मई को आईआईटी रूडकी द्वारा यह परीक्षा करवाई जाएगी।

हाल ही में जारी जेईई मेन के एनटीए स्कोर के आधार पर शीर्ष 2 लाख 45 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। इनमें ओपन कैटेगिरी के 1 लाख 13 हजार 925, सामान्य ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी 9800, ओबीसी 66150, एससी 36750, एसटी के 18375 विद्यार्थी शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर दिए विकल्प पर अपना जेईई मेन का आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।

– यह रहेगा परीक्षा शुल्क

सामान्य व ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 2600 रुपए, एससी-एसटी एवं छात्राओं के लिए परीक्षा शुल्क 1300 रुपए है। लॉगइन के उपरान्त विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज, १०वीं एवं 12वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी एवं विकलांग विद्यार्थियों को विकलांगता प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान विद्यार्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 20 मई को जारी किए जाएंगे एवं परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित होगा।

– ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र अनिवार्य
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन में अपलोड ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2019 के बाद का होना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों के पास अभी अपना ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्टिफि केट नहीं है, उन्हें आवेदन करते समय एक अण्डरटेकिंग देनी होगी। जिससे उन्हें संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए 5 जून तक का समय मिल जाएगा।
 

विद्यार्थियों को एडवांस्ड परीक्षा के लिए एक ही जोन के पांच परीक्षा केन्द्रों का चयन करना होगा। आईआईटी में छात्राओं को 17 प्रतिशत सीटों का आवंटन होगा। वहीं पहली बार ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 4 प्रतिशत सीटों का आवंटन किया जाएगा।

Home / Kota / JEE Advanced का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई से ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.