scriptराजस्थान में पकड़ा गया 39 लाख 50 हजार रूपए का ऑनलाइन सट्टा, इन टीमों पर खेला जा रहा था.. | Online Speculative of 39 lakh 50 thousand rupees | Patrika News

राजस्थान में पकड़ा गया 39 लाख 50 हजार रूपए का ऑनलाइन सट्टा, इन टीमों पर खेला जा रहा था..

locationकोटाPublished: Oct 28, 2018 01:03:30 am

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

कोटा
जवाहर नगर पुलिस ने शनिवार रात को गुमानपुरा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर 39 लाख 50000 रुपए का सट्टा पकड़ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने लैपटॉप, 10 मोबाइल रजिस्टर, केलकुलेटर व स्पेशल सॉफ्टवेयर बरामद किया।
आईटी सेल टीम का भी रहा सहयोग
जवाहर नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को विशेष कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव से सर्च वारंट प्राप्त कर आईटी सेल टीम के साथ एक निजी होटल पर छापा मारकर यह ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है।
इन टीमों पर खेला जा रहा था
सर्च वारंट लेकर पुलिस टीम ने होटल की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में छापा मारा। जहां विज्ञान नगर निवासी राजा सपनानी, मुकेश मेहरा व उमेश सपनानी उर्फ गेंडा को लेपटॉप पर हॉर्स राइडिंग नामक सॉफ्टवेयर के माध्यम से दस मोबाइलों से सट्टे की बुकिंग करते पकड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सट्टा इंडिया और वेस्टइंडीज की टीम पर खेला जा रहा था। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो