scriptकोरोना संक्रमण के चलते खुला विश्वविद्यालय ने निरस्त की जून की समस्त परीक्षाएं | Open University canceled all the examinations in June | Patrika News
कोटा

कोरोना संक्रमण के चलते खुला विश्वविद्यालय ने निरस्त की जून की समस्त परीक्षाएं

विवि प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश पर कदम उठाया

कोटाJul 08, 2020 / 06:52 pm

Dhirendra

कोटा . वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने 15 जुलाई से आयोजित की जाने वाली विवि की सत्रांत परीक्षा जून-2020 की समस्त परीक्षाएं निरस्त कर दी। कुलपति के अनुमोदन के बाद परीक्षा नियंत्रक ने रात को आदेश जारी कर दिए है।
वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की जून-2020 स्नातकोत्तर (उत्तराद्र्ध), स्नातक (तृतीय वर्ष) पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित होनी थी। प्रदेशभर में 88 सेन्टर पर 49,548 विद्यार्थी शामिल होने वाले थे, लेकिन विवि प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना संक्रमण के चलते यह कदम उठाया गया है।

Home / Kota / कोरोना संक्रमण के चलते खुला विश्वविद्यालय ने निरस्त की जून की समस्त परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो