scriptOur children in the intoxicating web of online gaming | ऑनलाइन गेमिंग के नशीले मकड़जाल में हमारे बच्चे | Patrika News

ऑनलाइन गेमिंग के नशीले मकड़जाल में हमारे बच्चे

locationकोटाPublished: Nov 06, 2022 10:30:21 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

ऑनलाइन गेमर्स की एमआरआई में नशेडि़यों जैसे लक्षण, कोटा में कोचिंग के दो लाख से अधिक बच्चे

ऑनलाइन गेमिंग के नशीले मकड़जाल में हमारे बच्चे
ऑनलाइन गेमिंग के नशीले मकड़जाल में हमारे बच्चे
कोटा. ऑनलाइन गेमिंग का मकड़जाल तेजी से युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवाओं के देश के रूप में पहचान रखने वाला भारत दुनिया में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या में शीर्ष पर पहुंच गया हैं। इधर, चिकित्सक ऑनलाइन गेमिंग को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक मान रहे हैं। हाल यह है कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों को दिमाग की एमआरआई करवाने पर उनमें नशेडि़यों जैसे खतरनाक लक्षण मिल रहे है। इसमें एक बड़ी तादाद कोटा के स्टूडेंट्स की भी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.