scriptPacemaker fitted to century-old patient in Kota, became world's second | कोटा में शतायु पार मरीज को लगाया पेसमेकर, विश्व के दूसरे सबसे वृद्ध व्यक्ति बने | Patrika News

कोटा में शतायु पार मरीज को लगाया पेसमेकर, विश्व के दूसरे सबसे वृद्ध व्यक्ति बने

locationकोटाPublished: May 25, 2023 10:28:20 pm

कोटा में निजी अस्पताल की कॉर्डियक टीम ने रचा कीर्तिमान

कोटा में शतायु पार मरीज को लगाया पेसमेकर, विश्व के दूसरे सबसे वृद्ध व्यक्ति बने
मरीज के साथ खड़ी डॉक्टरों की टीम

कोटा. कोटा के एक निजी चिकित्सालय की कार्डियक टीम ने 100 साल से ज्यादा बुजुर्ग मोहम्मद युसूफ को पेसमेकर लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक, उम्र और शारीरिक िस्थति को देखते हुए ऑपरेशन काफी जटिल था। सफलता के चांस 30 फीसदी से भी कम थे, लेकिन आधुनिक विधि से ऑपरेशन सफल रहा। भारत में इससे पहले 118 वर्षीया करतार कौर को फिरोजपुर में पेसमेकर लगाया गया था। विश्व में केवल 5 शतायु पार मरीजों को पेसमेकर लगने का रेकॉर्ड उपलब्ध है।
सुधा अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल ने बताया कि 19 मई को इमरजेंसी में 107 साल के केशवपुरा निवासी मोहम्मद यूसुफ को बेहोशी की हालात में भर्ती कराया गया था। उनकी सांसें उखड़ी हुई थी और शरीर निष्कि्य था। धड़कन 25 की गति से चल रही थी। यूसुफ दो वर्ष से इस तरह की तकलीफ से परेशान थे, लेकिन वृद्धावस्था को देखते हुए अन्य चिकित्सकों ने ऑपरेशन से मना कर दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.