कोटाPublished: May 25, 2023 10:28:20 pm
Ranjeet singh solanki
कोटा में निजी अस्पताल की कॉर्डियक टीम ने रचा कीर्तिमान
कोटा. कोटा के एक निजी चिकित्सालय की कार्डियक टीम ने 100 साल से ज्यादा बुजुर्ग मोहम्मद युसूफ को पेसमेकर लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक, उम्र और शारीरिक िस्थति को देखते हुए ऑपरेशन काफी जटिल था। सफलता के चांस 30 फीसदी से भी कम थे, लेकिन आधुनिक विधि से ऑपरेशन सफल रहा। भारत में इससे पहले 118 वर्षीया करतार कौर को फिरोजपुर में पेसमेकर लगाया गया था। विश्व में केवल 5 शतायु पार मरीजों को पेसमेकर लगने का रेकॉर्ड उपलब्ध है।
सुधा अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल ने बताया कि 19 मई को इमरजेंसी में 107 साल के केशवपुरा निवासी मोहम्मद यूसुफ को बेहोशी की हालात में भर्ती कराया गया था। उनकी सांसें उखड़ी हुई थी और शरीर निष्कि्य था। धड़कन 25 की गति से चल रही थी। यूसुफ दो वर्ष से इस तरह की तकलीफ से परेशान थे, लेकिन वृद्धावस्था को देखते हुए अन्य चिकित्सकों ने ऑपरेशन से मना कर दिया था।