कोटा

पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू, हाड़ौती में यहां 22 जनवरी को होंगे चुनाव

panchayat election : सांगोद में दूसरे चरण में होंगे चुनाव
 
 
 

कोटाDec 26, 2019 / 07:35 pm

Rajesh Tripathi

पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू, सांगोद में 22 जनवरी को होंगे चुनाव

सांगोद. पंचायतीराज चुनावों की सरगर्मियों के बीच दावेदारों का चुनाव तिथि को लेकर इंतजार गुरूवार को पूरा हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिंता भी प्रभावी हो गई। चुनाव कार्यक्रम के तहत सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र में पंच एवं सरपंच के चुनाव द्वितीय चरण में होंगे। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के बाद 22 जनवरी को पंच एवं सरपंच के लिए चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य सरकार के निर्णय की पालना में शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। यानि अब अनपढ़ एवं साक्षर व्यक्ति भी सरपंच बन सकेंगे।
वर्ष 2014 में राज्य सरकार ने सरपंच पद के चुनाव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान किया था। जिसे हाल ही में कांग्रेस सरकार ने इस प्रावधान को हटा दिया। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में होने वाले पंचायतीराज चुनावों के तहत गाम पंचायतों में दावेदारों ने प्रचार-प्रसार एवं जनसम्पर्क तो पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन पंच एवं सरपंच पद की ऑरक्षण लॉटरी निकलने के बाद से दावेदारों को चुनाव तिथि की घोषणा का इंतजार था जो गुरूवार को खत्म हो गया।

सात से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम (वार्ड पंच एवं सरपंच)

1. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि- 13 जनवरी प्रात: 10.30 से शाम 4.30 तक
2. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय- 14 जनवरी प्रात: 10.30 बज से

3. नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं समय- 14 जनवरी दोपहर 3 बजे तक

4. चुनाव चिंह आवंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन- 14 जनवरी नाम वापसी के तुरंत बाद
5. मतदान की तिथि एवं समय- 22 जनवरी प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक

6. मतगणना (पंचायत मुख्यालय पर) – 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

7. उपसरपंच का चुनाव – 23 जनवरी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.