scriptसीएम राजे पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप | para- teachers protest against raje government | Patrika News

सीएम राजे पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

locationकोटाPublished: Sep 05, 2018 09:53:41 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों ने निकाला मौन जुलूस, मंत्रालयिक कर्मचारी व आदिवासी भील आरक्षण संघर्ष समिति ने दिया ध्यान आकर्षण धरना

kota news

सीएम राजे पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

कोटा. शहर में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारी संगठनों व आदिवासी भील आरक्षण संघर्ष समिति ने कलक्ट्री पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। सभी कर्मचारी संगठनों व आदिवासी भील आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों का सरकार के खिलाफ गुस्सा
फू टा। पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों ने समान काम-समान वेतन की मांग पर ध्यान नहीं देने पर मुख्यमंत्री की संकल्प गौरव यात्रा को कोटा में नहीं घुसने की चेतावनी दे डाली।
इससे पहले पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों को अनुभव व योग्यतानुसार राजकीय सेवा में समायोजित करने व विद्यालय सहायक भर्ती को शीघ्र पूरा करवाने व समान काम-समान वेतन का परिलाभ दिलाने की मांग को लेकर अखिल राजस्थान पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को सर्किट हाउस से लेकर कलक्ट्री तक मौन जुलूस निकाला। सभी पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला। सभी कलक्ट्री तक पहुंचे। यहां जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद अंसारी व पैराटीचर्स ईरशद अली ने बताया कि भाजपा सरकार के सुराज संकल्प पत्र-2013 में सभी पैराटीचर्स व मदरसा सहयोगियों को नियमितीकरण व समान काम-समान काम देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने उसे अभी तक पूरा नहीं किया। इस कारण कोटा में आने वाली संकल्प गौरव यात्रा को घुसनेे नहीं देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो