scriptपेंशन की मांग पर 15 मिनट प्रदर्शन | pension demand : 15 minutes Protest | Patrika News

पेंशन की मांग पर 15 मिनट प्रदर्शन

locationकोटाPublished: Sep 19, 2017 06:20:11 pm

Submitted by:

Anil Sharma

कोटा. थर्मल कर्मचारी संघ इंटक ने ओवर टाइम का तुरंत भुगतान व पेंशन शुरू कराने की मांग को लेकर थर्मल गेट पर प्रदर्शन किया।

thermal kota

कोटा. थर्मल कर्मचारी संघ इंटक ने ओवर टाइम का तुरंत भुगतान व पेंशन शुरू कराने की मांग को लेकर थर्मल गेट पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें

दशहरा मेला – विंटेज कार बनेगी शोभा, राम बारात में आसमान से होगी पुष्प वर्षा



कोटा. थर्मल कर्मचारी संघ इंटक ने ओवर टाइम का तुरंत भुगतान और सीपीएफ राशि की कटौतियां करा पेंशन शुरू करवाने की मांग को लेकर सोमवार से काली पट्टी बांध आंदोलन किया। दोपहर पौने एक बजे थर्मल मुख्य गेट पर अध्यक्ष शिवपाल चौधरी की अगुवाई में रास्ता रोक कर विरोध स्वरूप नारेबाजी की। 15 मिनट चले इस प्रदर्शन के दौरान थर्मल गेट के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
यह भी पढ़ें

पहले दिल, फिर जीते सोना-चांदी 




यह भी पढ़ें

दशहरा मेला – इवेंट फाइनल हुए न कवि, क्या कर रहे हैं अधिकारी



इस मौके पर इंटक के महामंत्री इकबाल हुसैन ने कहा कि कार्मिकों ने वर्ष 2016-17 में 7486 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है, इससे 164.33 करोड़ का घाटा कम किया और 0.7 पैसा पर यूनिट का मुनाफा कमाया है। कोयले की खपत 0.661 किलोग्राम प्रति यूनिट व ऑयल 0.506 प्रति यूनिट की है। यह आंदोलन अगले दो दिन यानी 20 सितंबर तक जारी रहेगा। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष डीपी मिश्रा, रामलाल गोचर, राजेन्द्रसिंह, देवकी वैष्णव, कैलाश कछावा सहित कई कार्मिक शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

मइया को मनाने के लिए मचेगी गरबे की धूम

बोनस को लेकर फैक्ट्री मैनेजर से मिले
इधर, थर्मल ठेका श्रमिकों को 8.33 फीसदी बोनस दिलाने की मांग को लेकर थर्मल के श्रमिकों यूनियनों के पदाधिकारी फैक्ट्री मैनेजर व डिप्टी चीफ इंजीनियर आरपी मीणा से मिले।
यह भी पढ़ें
shardiya navratri:

कोटा में धूम धाम से मनाया जाएगा

शक्ति की अाराधना का उत्सव 

फैक्ट्री मैनेजर मीणा ने आश्वस्त किया है कि वे ठेकेदार एसोसिएशन से बात कर जल्द ही श्रमिक संगठनों के साथ मीटिंग कराएंगे। इसमें शिवपाल चौधरी, रामसिंह शेखावत व आजाद शेरवानी, इकबाल हुसैन, डीपी मिश्रा, बद्रीलाल शर्मा, श्यामसुंदर पंवार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो