लॉकडाउन के चलते खड़ी हो गई समस्या
एमबीएस अस्पताल के कोटा ब्लड बैंक में रोजाना 80 से 90 यूनिट की जरूरत रहती है, लेकिन वर्तमान में 50 से 60 यूनिट रक्त उपलब्ध हो रहा है। इसमें थैलेसीमियां, हीमोफिलिया व इमरजेंसी केस में मरीजों को ज्यादा रक्त की जरूरत होती है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एच.एल. मीणा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहरवासी रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। इसके चलते हमने कोटा ब्लड बैंक की एंबुलेंस वैन रोजाना शहर में घूमाने के लिए लगा दी है। अलग-अलग इलाकों में लोग दो से पांच जने रक्तदान कर रहे हैं, ऐसे में शहर से रोजाना 40 से 50 यूनिट रक्तदान मिल रहा है। कुछ संस्थाओं की ओर से ब्लड बैंक में 1 अप्रेल तक की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने 15 अप्रेल तक शहर की जनता से रक्तदान के लिए सहयोग की अपील की है।