कोटा

पत्रिका की पहल : दो-दो ब्लड बैंक जाकर कर रहे रक्तदान

कोटा ब्लड बैंक में 1 अप्रेल तक की बुकिंग, पिछले ६ दिन में ३०० यूनिट रक्तदान

कोटाMar 29, 2020 / 08:08 pm

Jaggo Singh Dhaker

पत्रिका की पहल : दो-दो ब्लड बैंक जाकर कर रहे रक्तदान

कोटा. कोरोना वायरस के चलते शहर के लॉकडाउन होने से जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान की कमी होने लगी थी। एेसे में राजस्थान पत्रिका की पहल पर रक्तदान के लिए शहरवासी दो-दो के समूह में आगे आने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी आमजन रक्तदान कर सकें, इसके लिए रक्तदान एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध करवा दिया। यह वाहन रोजाना शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर रक्तदाताओं को प्रेरित कर रहा। लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग भी रक्तदान के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले ६ दिन में कोटा ब्लड बैंक में ३०० यूनिट रक्त एकत्र हो चुका।
Corona Live Update : कोटा में मिले 4 नए संदिग्ध, 100 की रिपोर्ट नेगेटिव


लॉकडाउन के चलते खड़ी हो गई समस्या
एमबीएस अस्पताल के कोटा ब्लड बैंक में रोजाना 80 से 90 यूनिट की जरूरत रहती है, लेकिन वर्तमान में 50 से 60 यूनिट रक्त उपलब्ध हो रहा है। इसमें थैलेसीमियां, हीमोफिलिया व इमरजेंसी केस में मरीजों को ज्यादा रक्त की जरूरत होती है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एच.एल. मीणा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहरवासी रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। इसके चलते हमने कोटा ब्लड बैंक की एंबुलेंस वैन रोजाना शहर में घूमाने के लिए लगा दी है। अलग-अलग इलाकों में लोग दो से पांच जने रक्तदान कर रहे हैं, ऐसे में शहर से रोजाना 40 से 50 यूनिट रक्तदान मिल रहा है। कुछ संस्थाओं की ओर से ब्लड बैंक में 1 अप्रेल तक की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने 15 अप्रेल तक शहर की जनता से रक्तदान के लिए सहयोग की अपील की है।

Home / Kota / पत्रिका की पहल : दो-दो ब्लड बैंक जाकर कर रहे रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.