Heavy Rain In Rajasthan: चंबल रिवर फ्रंट के घाट जलमग्न, लोगों का प्रवेश बंद
कोटाPublished: Sep 19, 2023 10:20:55 am
Heavy Rain In Rajasthan: मध्यप्रदेश में भारी बरसात के बाद चंबल नदी में लगातार पानी की जोरदार आवक के चलते बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से 12 गेट खोल कर करीब 2.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
कोटा. Heavy Rain In Rajasthan: मध्यप्रदेश में भारी बरसात के बाद चंबल नदी में लगातार पानी की जोरदार आवक के चलते बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से 12 गेट खोल कर करीब 2.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की आवक लगातार बढ़ने से बैराज से जलनिकासी की मात्रा बढ़ाकर 3 लाख क्यूसेक किए जाने की संभावना है। उधर, प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट करवा दिया है। बैराज से जलनिकासी के बाद सोमवार रात दस बजे पत्रिका टीम हालात का जायजा लेने पहुंची तो पाया कि चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी घाट पर सुरक्षा दीवार बनाए जाने से पाटनपोल से नयापुरा पुलिया नदी किनारे बसी बस्तियों में चंबल का पानी नहीं घुस पाया।