कोटा

कोटा हर साल खरीदता है 30 करोड़ के नए एसी और बिल पर खर्च करता 70 अरब, फिर भी खतरे में 12 लाख जिंदगी

कोटा हर साल 30 करोड़ के नए एसी खरीदता है। जो 50 मीटर तक में 60 डिग्री सेल्सियस तक की आग फैंकते हैं जो कोटा की रातों से 20 डिग्री सेल्सियस तक की ठंडक छीन लेते हैं।

कोटाMay 10, 2019 / 02:35 pm

​Zuber Khan

कोटा हर साल खरीदता है 30 करोड़ के नए एसी और बिल पर खर्च कर देता 70 अरब, फिर भी खतरे में 12 लाख जिंदगी

कोटा. गर्मी से पार पाने के मशीनी रास्तों की भयावहता का आलम यह है कि कोटा हर साल 30 करोड़ के नए एसी खरीदता है। जो 50 मीटर तक में 60 डिग्री सेल्सियस तक की आग फैंकते हैं। नतीजतन क्लोरो फ्लोरो कार्बन या क्लोरो फ्लोरो हाइड्रोकार्बन जैसी जानलेवा गैसें कोटा की रातों से 20 डिग्री सेल्सियस तक की ठंडक छीन लेती हैं।
यह भी पढ़ें

गैस चैंबर बन रहा कोटा, 55 डिग्री पार कर जाएगा टेम्प्रेचर, हर दिन जहरीली गैसों के बीच कट रही जिंदगी



ऐसे में कोटा के पारे को हर रोज छह घंटे से ज्यादा वक्त तक 2.62 लाख एसी मुंह चिढ़ाएंगे तो उसके बाद भयावह होने वाले हालातों को आसानी से समझा जा सकता है। याद रहें कोटा की आबादी 12 लाख है। औसतन 6.50 लाख घरों में एसी है। सालाना जेब पर पडऩे वाला 70 अरब का फटका हमें कहां ले जाकर छोड़ेगा, यह सोच भी नहीं सकते।
यह भी पढ़ें

कोटा की सहकारी समितियों में लगातार खुल रहे घोटाले, अफसरों ने 32 लाख का गबन कर आपस में बांटे



सिर्फ एक ही तोड़
जीव विज्ञानी डॉ. प्रहलाद दुबे कहते हैं कि ऑक्सीजोन की वजह से पारा और प्रदूषण तो काबू में आएगा ही शहर की खूबसूरती बढऩे के साथ ही वन्यजीवों को फलने-फूलने का मौका मिलेगा सो अलग। ऐसे में जब हम एसी चलाने की चाहतों को काबू नहीं कर सकते तो कम से कम ऑक्सीजोन की जरूरत को तो पूरा करना ही होगा।
यह भी पढ़ें

सावधान: खतरनाक बीमारियों से भरा चकाचक दिखने वाला आपका कमरा, सिराहने पर ही मौत करती इंतजार



पारा और प्रदूषण एक साथ आए काबू में
साल 2014…छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर… प्रदूषण का स्तर 320 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर…और पारा 48 से 50 डिग्री के बीच… नतीजतन, इस शहर का शुमार देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में होने लगा…। दो साल की मशक्कत के बाद जब साल 2016 न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर इस शहर में ‘ऑक्सीजोनÓ विकसित हुआ तो पूरे देश में नजीर बन गया। 10,000 से ज्यादा छायादार और फलदार पेड़…।
Special News: सुकून की नींद के साथ किस्तों में मौत बांट रहा आपका बिस्तर, कैसे पढि़ए खास खबर

3000 से ज्यादा विविध प्रजातियों के फूल और करीब दर्जन भर छोटे बड़े जलाशय जब शहर के चारों ओर विकसित हुए तो प्रदूषण घटकर 120 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक आ गया और अप्रेल के महीने में कोटा का औसत तापमान जब 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था तब रायपुर का पारा महज 31 डिग्री सेल्सियस पर ही थमा हुआ था। यानी करीब 13 डिग्री सेल्सियस नीचे। कोटा में राजस्थान पत्रिका के अभियान के बाद राज्य सरकार ने यहां ऑक्सीजोन बनाने का फैसला किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा हर साल खरीदता है 30 करोड़ के नए एसी और बिल पर खर्च करता 70 अरब, फिर भी खतरे में 12 लाख जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.