scriptमोबाइल टावर लगाने का प्रयास, 5 जनों के खिलाफ याचिका दायर | Petition filed in Court Against Private Mobile Service Provider | Patrika News

मोबाइल टावर लगाने का प्रयास, 5 जनों के खिलाफ याचिका दायर

locationबरेलीPublished: Apr 13, 2017 08:56:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

शहर के वार्ड 47 में निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से 4जी टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के वार्ड 47 में निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से 4जी टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टावर के निकट ही एक स्कूल संचालित है। इसके अलावा टावर जहां लगाया जा रहा है, वहां सघन आबादी क्षेत्र है। 
यह भी पढ़ें
खुलासा: कैमरे बंद कर मिलते थे अनूप और जेलर

इस पर प्रार्थी आशीष भारद्वाज, अविनाश ठाकुर, दिनेश गौतम एवं निशा शर्मा ने टावर निर्माण रोकने को लेकर जिला कलक्टर, नगर निगम आयुक्त, वार्ड 47 की पार्षद रेखा जैन, दादाबाड़ी थानाधिकारी एवं रिलायंस कंपनी के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में याचिका दायर की है। 
यह भी पढ़ें
Video: देर रात टोलकर्मियों ने वाहन चालक को पीटा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, हाइवे पर लगा जाम

याचिका पर सुनवाई 27 अपे्रल को होगी। प्रार्थी भारद्वाज एवं ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल टावर लगा तो गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचेगा। टावर से हानिकारक विकिरण निकलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारण हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो