scriptपीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन | PhD and MPhil will be online | Patrika News

पीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन

locationकोटाPublished: May 27, 2020 10:46:45 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में बुधवार को विद्या परिषद की 60वीं बैठक आयोजित की गई। पहली बार महामारी के संकटकाल में इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने की। कुलसचिव एसडी मीना ने बैठक का संचालन किया।
 

पीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन

पीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन,पीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन,पीएचडी और एमफि ल वायवा होगा ऑनलाइन

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में बुधवार को विद्या परिषद की 60वीं बैठक आयोजित की गई। पहली बार महामारी के संकटकाल में इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने की। कुलसचिव एसडी मीना ने बैठक का संचालन किया। परिषद ने कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया और कई अन्य अकादमिक प्रस्तावों को हरी झंडी दी। पीएचडी और एमफि ल विद्यार्थियों की मौखिकी परीक्षा ऑनलाइन कराने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। इसके अलावा जो विद्यार्थी विवि की पाठ्यसामग्री को ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे तथा वे किताबें (स्टडी मेटीरियल) नहीं लेंगे, इसके लिए उन्हें फ ीस में 15 फ ीसदी रियायत देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गईं। पूर्व सदस्य यूजीसी प्रो. आरसी कुहाड़ की कमेटी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराने की यूजीसी को दी गई सिफ ारिशों के मद्देनजर तय किया कि पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ विषयों में समय रहते ऑनलाइन परीक्षा कराने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति प्रो. गोदारा ने कहा कि यूजीसी के दिशा-निर्देशों को विवि गंभीरता के साथ लागू करेगा। विद्या परिषद ने एथ्रोपोलॉजी और प्राकृत भाषा के कार्यक्रमों को संचालित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दें दी है। एम कॉम-ईएएफ एम कार्यक्रम की प्रोग्राम प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गई। यूजीसी के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा अधिनियम-2017 के अनुरूप आठ लर्निंग सपोर्ट सेंटर खोले जाने की सैद्धांतिक सहमति दी गई तथा इस पर नीति बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। भविष्य में स्नातक व पीजी कक्षाओं के लिए आंतरिक मूल्यांकन को बहुविकल्पीय बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो