scriptखबर जो पढऩा जरूरी…जलापूर्ति नहीं रहेगी बाधित,मिलेगा भरपूर पानी | phed department canceled the shutdown | Patrika News

खबर जो पढऩा जरूरी…जलापूर्ति नहीं रहेगी बाधित,मिलेगा भरपूर पानी

locationकोटाPublished: Oct 14, 2020 11:19:48 am

Submitted by:

Hemant Sharma

कोटा.शहर में बुधवार को सामान्य रूप से जलापूर्ति होगी। जलदाय विभाग ने आमजन की सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल शटडाउन नहीं लिया है। बुधवार को शहर के कई इलाकों में सुबह 10 बजे के बाद से जलापूर्ति बंद रहने वाली थी, लेकिन फिलहाल बुधवार के लिए टल गई है।

water works

खबर जो पढऩा जरूरी…जलापूर्ति नहीं रहेगी बाधित,मिलेगा भरपूर पानी

कोटा.शहर में बुधवार को सामान्य रूप से जलापूर्ति होगी। जलदाय विभाग ने आमजन की सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल शटडाउन नहीं लिया है। बुधवार को शहर के कई इलाकों में सुबह 10 बजे के बाद से जलापूर्ति बंद रहने वाली थी, लेकिन फिलहाल बुधवार के लिए टल गई है। इससे दिनभर निर्धारित समय के अनुसार जलापूर्ति की जाएगी। बुधवार के स्थान पर गुरुवार को शटडाउन लिया जा सकता है। हालांकि अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है।
इसलिए बदला शटडाउन का निर्णय

जलदाय विभाग के अलग अलग उपखंडों के अधीशासी अभियंता सोमेश मेहरा व भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि आरपीएस पंपहाउस क्षेत्र में मंगलवार को रात फाल्ट आने से इससे जुड़े क्षेत्र कैथूनीपोल, मोखापाड़ा, जवाहर नगर समेत अन्य क्षेत्रों में बुधवार को सुबह की जलापूर्ति बाधित हो गई। शटडाउन लेने की स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुधवार को दिनभर पानी नहीं मिल पाता। इससे परेशानी होती। सुविधा को देखते हुए शटडाउन नहीं लिया गया।
इसलिए रहने वाले थे शहर में नल बंद

अकेलगढ़ हैडवक्र्स के जीएसएस पर 6.3 एमवीए ट्रान्सफार्मर स्थापना कार्य एवं स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों के अंतर्गत पाइप लाइन की मरम्मत एवं अन्य आवश्यक मेंटीनेंस कार्यों के कारण 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शटडाउन लिया जाना था। इससे शहर के अधिकतर इलाकों मेंं 14 अक्टूबर को दिन व शाम की पारी में पेयजल आपूर्ति बाधित होने वाली थी।
इन क्षेत्रों में होने वाले थे नल बंद

जलदाय विभाग वितरण के उपखण्ड प्रथम के अन्तर्गत आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र नया कोटा शहर दादाबाड़ी, बसन्तविहार, महावीर नगर, महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर ,विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी, गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, वॉम्बे योजना,आरकेपुरम , मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, वितरण उपखण्ड द्वितीय का सम्पूर्ण विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उडिय़ा बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी-रामचंद्रपुरा, तलवण्डी, इंद्राविहार, वितरण उपखण्ड तृतीय का कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इंद्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोविन्द नगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, इन्द्रागांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर,यूआईटी कॉलोनी, बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पण्डित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, वितरण उपखण्ड पंचम के शॉपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी गोवर्धनपुरा, वल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, वितरण उपखण्ड चतुर्थ के परकोटा क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा,घंटाघरए चंद्रघटा,रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी इलाकों में बुधवार को जलापूर्ति बाधित रहने वाली थी। अब नहीं रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो