यह भी पढ़ें : आगामी मानसून में घर-घर औषधि योजना के तहत इस बार हर गांव पहुचायेंगे औषधि। इस बार जो पौधे होंगे, वहीं मिलेंगे पिछले साल राज्य सरकार ने चार तरह के औषधीय पौधे देने के निर्देश दिए थे। इस बार नर्सरी पर जो पौधे उपलब्ध होंगे, वहीं दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने गत साल की तुलना में इस बार एक चौथाई पौधे तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
पूरे जिले में आठ लाख पौधे वन विभाग मानसून के दौरान विभिन्न संगठनों के सहयोग से पूरे जिले में 8 लाख पौधे लगाएगा। जिले में 2138 हेक्टेयर वन भूमि पर विभिन्न तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जंगल में बने ट्रेंच पर 4 लाख बीज भी रोपे जाएंगे।