कोटा

कृपया ध्यान दे. राजस्थान में ट्रेन से यात्रा करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

कोटा एवं सोगरिया में इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनें पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं मार्ग बदला

कोटाFeb 17, 2023 / 08:49 pm

Ranjeet singh solanki

कृपया ध्यान दे. राजस्थान में ट्रेन से यात्रा करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

कोटा । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-रूठियाई-कोटा सेक्शन के दोहरीकरण के लिए कोटा स्टेशन पर 18 से 20 फरवरी तक एवं सोगरिया स्टेशन पर 19 फरवरी से 20 फरवरी नऍन इंटरलाकिंग किया जाना है इस कार्य के कारण इस मार्ग से होकर जाने वाली कई जोड़ी गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं कई के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

. गाड़ी संख्या 19803/19804 (कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा) कोटा से 18 फरवरी एवं श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 19 फरवरी को निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 22983/22984 (कोटा-इंदौर-कोटा), दोनों दिशाओं में दिनांक 18 से 20 फरवरी तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 19813/19814 (कोटा-हिसार-कोटा),कोटा से 18 एवं हिसार से 19 को निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19807/19808 (कोटा-हिसार-कोटा),कोटा से 19 एवं हिसार से 20 फरवरी को निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19811/19812 (कोटा-इटावा-कोटा), कोटा से 20 तक एवं इटावा से 18 से 21 तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 19815/19816 (कोटा-मंदसोर-कोटा), दोनों दिशाओं में दिनांक 18. से 20 तक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19819/19820 (कोटा-वड़ोदरा-कोटा), कोटा से दिनांक 18. से 20 तक एवं वड़ोदरा से 19 से 21 तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 05833/05834 (कोटा-मंदसोर-कोटा), कोटा से 18.से 20. तक एवं मंदसोर से 18.से 21 तक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 05837/05838 (कोटा-जूनाखेड़ा-कोटा), दोनों दिशाओं में दिनांक 18 से 20 तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 05839/05840 (कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा), दोनों दिशाओं में 18 से 20 तक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 05835/05836 (मंदसोर-उदयपुर सिटी-मंदसोर), दोनों दिशाओं में 20 से 21 तक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19817/19818 (रतलाम-आगरा फोर्ट-रतलाम), रतलाम से 21 से 22 तक आगरा फोर्ट से 19 से 20 तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 05913/05914 (कोटा-यमुना ब्रिज आगरा-कोटा), कोटा से 19 से 20 तक एवं यमुना ब्रिज आगरा से 22 से 23 तक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19327/19328 (रतलाम-उदयपुर सिटी-रतलाम), रतलाम से 20 से 21 तक एवं उदयपुर सिटी से 21.02.2023 से 22 फरवरी तक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 14813/14814 (जोधपुर-भोपाल-जोधपुर), दोनों दिशाओं में दिनांक 18 से 19 तक निरस्त ।

आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

. गाड़ी संख्या 06615/06616 (नागदा-कोटा-नागदा), नागदा से दिनांक 18 से 20तक एवं कोटा से 19 से 20 फरवरी तक दोनों दिशाओं में कोटा-रेवथा रोड़ के मध्य आंशिक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 06613/06614 (कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा), कोटा से 18 से 20 फरवरी तक एवं झालावाड़ सिटी से 19 से 20. तक दोनों दिशाओं में कोटा-रेवथा रोड़ के मध्य आंशिक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 11603/11604 (कोटा-बीना-कोटा), कोटा से 19 से 20 फरवरी तक एवं बीना से 18 से 19 फरवरी तक दोनों दिशाओं में कोटा-दीगोद के मध्य आंशिक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 19103/19104 (रतलाम-कोटा-रतलाम), दोनों दिशाओं में 18 से 20 तक कोटा-रामगंज मंडी के मध्य आंशिक निरस्त ।

. गाड़ी संख्या 19109/19110 (कोटा-मथुरा-कोटा), दोनों दिशाओं में 18 से 20 तक कोटा-सवाई माधोपुर के मध्य आंशिक निरस्त ।
. गाड़ी संख्या 05914 (आगरा फोर्ट-कोटा),18 से 19 तक कोटा-सवाई माधोपुर के मध्य आंशिक निरस्त ।

Home / Kota / कृपया ध्यान दे. राजस्थान में ट्रेन से यात्रा करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.