पुलिस ने नागपुर से 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण करने के मास्टर माइंड दम्पती को कोटा में ट्रेन में दबोचा
कोटाPublished: Nov 13, 2022 03:54:57 pm
- कोटा व बारां पुलिस की टम ने भोपाल-जौधपुर ट्रेन मेें किया डिटेन
- आरोपी दम्पती ने बच्चे को 2.50 लाख रुपए में बेचा, पुलिस ने किया बच्चा दस्तयाब


पुलिस ने नागपुर से 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण करने के मास्टर माइंड दम्पती को कोटा में ट्रेन में दबोचा
कोटा. नागपुर (महाराष्ट्र) में 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसे 2.50 लाख रुपए में बेचने के मामले में फरार हुए मास्टर माइंड दम्पती को कोटा व बारां पुलिस की टीम ने भोपाल-जौधपुर ट्रेन मेें दबोच लिया। पुलिस आरोपी दम्पती को भीमगंजमण्डी थाने लेकर आई। सूचना पर नागपुर पुलिस कोटा पहुंची तो आरोपी दम्पति को उसके सुपुर्द कर दिया। नागपुर पुलिस दम्पती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत के अनुसार इस मामले में ट्रेन से योगेन्द्र कुमार उर्फ मोनू (28) उसकी पत्नी रीटा (28) को कोटा व बारां पुलिस टीम ने पकड़ा। नागपुर निवासी राजकुमारी राजू ने 10 नवम्बर को नागपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि योगेन्द्र प्रजापति व उसकी पत्नी रीटा उसके 8 माह के बच्चे का अपहरण कर ले गए। आरोपी दम्पती द्वारा बच्चे को 2.50 लाख रुपए में बेच दिया। इस इस रिपोर्ट पर नागपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। नागपुर पुलिस कमिश्नर अमीतेश कुमार ने जयपुर पुलिस कमिश्रर व कोटा एसपी शेखावत को सम्पर्क कर जानकारी दी कि उक्त आरोपी दम्पती भोपाल-जोधपुर ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस पर एसपी शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारियों व पुलिस जाप्ते को भोपाल-जौधपुर ट्रेन के रूट की जानकारी लेने के आदेश दिए। पुलिस उप अधीक्षक अंता विजय स्वर्णकार से सम्पर्क कर बारां पुलिस की एक टीम को बारां रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चैकिंग के लिए रवाना किया। इधर कोटा पुलिस की एक टीम अन्ता रेलवे स्टेशन पर भेजी गई। शनिवार को कोटा व बारां पुलिस की टीम ने भोपाल-जोधपुर ट्रेन में अपहृर्ता दम्पती की तलाश शुरू कर दी। रूट क्लियर नहीं होने से ट्रेन को सोगरिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस बीच कोटा व बारां पुलिस की टीमों ने दम्पती को ट्रेन में दबोच लिया। आरोपियों को सोगरिया रेलवे स्टेशन पर उतार कर भीमगंजमण्डी पुलिस थाने लेकर आए और नागपुर पुलिस को सूचना दी। नागपुर पुलिस कोटा पहुंची तो दम्पती को उसके सुपुर्द कर दिया।