scriptPolice caught the absconding accused of stabbing | Video: चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

Video: चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

locationकोटाPublished: Mar 19, 2023 09:00:45 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

साजीदेहड़ा में नाई की दुकान पर आरोपियों से कहासुनी के बाद किया चाकू से हमला
चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें

Video: फसल खराबा देख किसान ने कीटनाशक पीया, उपचार के दौरान मौत

थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि फरियादी सलमान ने 11 फरवरी को दी रिपोर्ट में बताया कि भाई के साथ अरशद इमरान नाई की दुकान साजीदेहड़ा में खड़े थे। इसी दौरान रिंकू व अफजल आए। उन्होंने कहासुनी के बाद चाकू निकाल लिया। चाकू देखकर हम घर की तरफ भागने लगे तो दोनों ने हमारा पीछा किया और भाई अरशद को पकड़कर दोनों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं वापस आया ओर बीच बचाव करने लगा तो रिंकू ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.