Video: चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
कोटाPublished: Mar 19, 2023 09:00:45 pm
किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।


चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि फरियादी सलमान ने 11 फरवरी को दी रिपोर्ट में बताया कि भाई के साथ अरशद इमरान नाई की दुकान साजीदेहड़ा में खड़े थे। इसी दौरान रिंकू व अफजल आए। उन्होंने कहासुनी के बाद चाकू निकाल लिया। चाकू देखकर हम घर की तरफ भागने लगे तो दोनों ने हमारा पीछा किया और भाई अरशद को पकड़कर दोनों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं वापस आया ओर बीच बचाव करने लगा तो रिंकू ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।