scriptपुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: कोटा में एसआई से लेकर कांस्टेबल तक 18 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर | police officers and constables transferred in Kota | Patrika News

पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: कोटा में एसआई से लेकर कांस्टेबल तक 18 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

locationकोटाPublished: Sep 08, 2019 12:33:00 am

Submitted by:

​Zuber Khan

kota police : पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी ने शनिवार को एक आदेश निकालकर 18 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर कर द‍िए हैं।

police Tranfar

पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: कोटा में एसआई से लेकर कांस्टेबल तक 18 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिए, कौन कहां गया

कोटा. पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी ने शनिवार को एक आदेश निकालकर 18 पुलिसकर्मियों के स्थानान्तरण किए। इसमें से 15 पुलिस कर्मियों को महावीर नगर थाने में तैनात किया गया। महावीर नगर थाने में हनुमान महावर की मौत के बाद सीआई को निलम्बित कर 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। इसके बाद से वहां पुलिसकर्मियों की कमी चल रही थी।
यह भी पढ़ें

पहाड़ों से निकलकर अब मैदानी इलाकों में कहर बरपाने पहुंचा स्क्रब टायफस, कोटा-बूंदी में 2 लोगों की मौत



जानिए, किसे कहां लगाया

पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी दीपक भार्गव ने उद्योग नगर थाने के एसआई कमलसिंह को महावीर नगर, एएसआई बजरंग लाल को विज्ञान नगर से महावीर नगर, प्रेमचंद को आरकेपुरम से महावीर नगर, विष्णु प्रसाद को बोरखेड़ा से महावीर नगर, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से महावीर नगर थाने तैनात किया।
यह भी पढ़ें

नाजों से पाला मगरमच्छ जवानी में हो गया खतरनाक, 4 साल में पहली बार किया शिकार, खौफ में आए ग्रामीण



इसके अलावा हेड कांस्टेबल गिला सिंह, गजेन्द्र, सुमेर सिंह, रामस्वरूप व महिला हेड कांस्टेबल मुमताज को महावीर नगर थाना, हरिओम व रणधीर सिंह को रंगबाड़ी चौकी, चन्द्र सिंह को केशवपुरा चौकी, कांस्टेबल प्रहलाद हिण्डाला को महावीर नगर, हीरालाल को आरकेपुरम, बंशीधर को अनंतपुरा व चन्द्रशेखर को किशोरपुरा लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो