कोविड-19 के दौरान प्लाज्मा डोनेशन करने वाले पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
कोविड-19 महामारी के दौरान प्लाज्मा डोनेट कर मरीजों की जान बचाने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह ग्रामीण पुलिस लाइन में आयोजित किया गया।

कोटा. कोविड-19 महामारी के दौरान प्लाज्मा डोनेट कर मरीजों की जान बचाने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह ग्रामीण पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस दौरान प्लाजा डोनेट करने वाले पुलिसकर्मियों का एसपी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में रामगंजमंडी निवासी बालक पवन मीणा को आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
Read More: शोरूम से लाखों की चांदी की ज्वैलरी चोरी
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जिले में कई पुलिसकर्मी इस बीमारी का शिकार होकर स्वस्थ हुए थे। बीमारी से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने अन्य मरीजों का जीवन बचाने के लिए समय-समय पर प्लाज्मा डोनेट कर अहम भूमिका निभाई। ऐसे पुलिसकर्मियों ने समाज में कोटा ग्रामीण पुलिस का नाम रोशन पुलिस की अच्छी छवि बनाई है।
एसपी शरद चौधरी व एएसपी पारस जैन ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले सीमल्या थाने के हैडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन के कांस्टेबल मदनमोहन, कैथून थाने के जलील मोहम्मद, देवेन्द्र शर्मा, नरेश यादव, इटावा थाने की संजू, सीमलिया थानने सुरेश, सांगोद थाने के दिनेश, एएचटीयू उम्मेदसिंह हाड़ा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Read More: विवाहिता की मौत के बाद पोस्टमार्टम रूम पर ससुराल व पीहर पक्ष में हुआ झगड़ा
बालक को दिया आर्थिक सहायता का चेक
एसपी ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम के दौरान रामगंजमंडी के बालक पवन मीणा व उसके नाना को भी सहयोग राशि के रूप में 36,200 रुपए का चेक भेंट किया गया। बालक के पिता को लकवा है और मां दिव्यांग है, जबकी 12 साल का बेटा समोसे बेच कर परिवार चला रहा है। कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे ग्रुप चलो सहयोग करें द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत बालक की सहायता के लिए मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के दौरान कर्मचारियों द्वारा सहयोग राशि एकत्रित की गई। इस अवसर पर वृत्ताधिकारी रामगंजमंडी मनजीत सिंह, इटावा वृत्ताधिकारी विजय शंकर शर्मा, वृत्ताधिकारी सांगोद रामेश्वर परिहार एवं नेत्रपाल सिंह वृत्ताधिकारी कोटा ग्रामीण तथा विभिन्न थानों के थाना अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी थानाधिकारियों को अपराध नियंत्रण, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, माकूल रात्रि गश्त एवं गणतंत्र दिवस पर प्रभावी कानून व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज