कोटा

पुुलिस की गाडिय़ां मुनादी करती रही, लोग इधर-उधर भागते रहे

जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन लोगों ने नहीं की पालना

कोटाApr 19, 2021 / 10:32 pm

Ranjeet singh solanki

पुुलिस की गाडिय़ां मुनादी करती रही, लोग इधर-उधर भागते रहे

कोटा. कोरोना के विकराल रूप धारण करने के चलते राज्य सरकार ने सख्ती करते हुए सोमवार से तीन मई तक कफ्र्यू लागू कर दिया है। कफ्र्यू को जन अनुशासन पखवाड़ा बनाने की घोषणा की है, लेकिन पहले ही दिन लोगों ने इसकी पालना नहीं की। लोग सुबह से सड़कों पर घूमते नजर आए। यही स्थिति दिनभर बनी रही। दोपहर तक पुलिस भी सुस्ताती नजर आई। इसके बाद फिर मोर्चा संभाला और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। बड़ी संख्या में लोगों के चालान बनाए गए। हालांकि शहर के ज्यादातर बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहे। कई दुकानदार व कर्मचारी दुकानों पर पहुंच गए, लेकिन माहौल को देखकर ज्यादातर ने दुकानें नहीं खोली। उधर कई व्यापारिक संगठनों ने किराना समेत अन्य दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति देने पर ऐतराज जताया है। इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया है। पत्रिका टीम सुबह 9 बजे बाजारों का जायजा लेने छावनी पहुंची तो मेडिकल, किराना की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद थी। पुलिस चौकी के सामने ही दो-तीन फल विक्रेताओं के ठेले लगे हुए थे। यहां दो-तीन फूल माला बेचने वाले बैठे थे। बाजार में बेड़धक लोग इधर-उधर जा रहे थे, कई लोग बिना मास्क घूम रहे थे। छावनी चौपाटी व मल्टीपरज स्कूल के बाहर सुबह पौहे व दूध-जलबी के ठेले लगे हुए थे, लेकिन सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ कम थी। बाजार पूरी तरह बंद थे। दुकानों के बाहर कर्मचारी माहौल देख रहे थे, कुछ दुकानदारों ने आधा शटर खोल रखा था। दोपहर तक बाजारों में पुलिस नजर नहीं आई। दोपहर बाद कई जगहों पर दुकानें खोल ली गई। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद करवा दी। पुलिस की अलग-अलग टीमें दिनभर कफ्र्यू की पालना में जुटी रही।
सब्जी मंडी में मुनादी करवाई
शहर में पिछले दो दिन से कफ्र्यू के बावजूद थोक फल-सब्जी मंडी में भारी भीड़ के चलते सोमवार सुबह पांच बजे से पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। मंडी के तीन गेट बंद करवा दिए थे, जो रिटेरल मंडी के बाहर व सड़क पर बैठते थे, उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस की चेतक गाड़ी राउण्ड लेकर बार-बार मुनादी करती रही। इस कारण मंडी के बाहर भीड़ नजर नहीं आई, हालांकि दोपहर तक कुछे ठेले वाले फ्रूट लेकर खड़े हो गए, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया। फल-सब्जी बेचने वालों ने गलियों में खड़े होकर माल बेच रहे थे।
दोपहर बाद खुली शराब की दुकानें

आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानें खोलने के संबंध में सोमवार को दिन में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए। इसके चलते दोपहर बाद शराब की दुकानें खुल गई। शराब के शौकीन लोग कार्टून के कार्टून लेकर जाते दिखे।

Home / Kota / पुुलिस की गाडिय़ां मुनादी करती रही, लोग इधर-उधर भागते रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.