scriptआर्थिक तंगी से परेशान युवक नदी में कूदा, पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर बचाई जान | policeman saved the life of a young man | Patrika News

आर्थिक तंगी से परेशान युवक नदी में कूदा, पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर बचाई जान

locationकोटाPublished: Apr 07, 2021 08:54:35 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. पुलिस का बहादुरी भरा और मानवीय चेहरा एक बार फिर बुधवार को सामने आया। हुआ यूं कि एक युवक जान देने के इरादे से चम्बल नदी में कूद गया। सूचना पर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा तो देखा कि युवक कांजी में बुरी तरह फंसा हुआ था। यह देखकर पुलिस का एक जवान अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूद गया। खुद चोटिल हो गया, लेकिन युवक को सकुशल बाहर निकाल लाया।

युवक को बचाने के लिए कूद गया चम्बल में पुलिस के जवान में बचाई युवक की जान

युवक को बचाने के लिए कूद गया चम्बल में पुलिस के जवान में बचाई युवक की जान

कोटा. पुलिस का बहादुरी भरा और मानवीय चेहरा एक बार फिर बुधवार को सामने आया। हुआ यूं कि एक युवक जान देने के इरादे से चम्बल नदी में कूद गया। सूचना पर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा तो देखा कि युवक कांजी में बुरी तरह फंसा हुआ था। यह देखकर पुलिस का एक जवान अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूद गया। खुद चोटिल हो गया, लेकिन युवक को सकुशल बाहर निकाल लाया।
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन क्षेत्र निवासी मोहित ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। मोहित प्राइवेट जॉब करता था। सुबह बाइक से चम्बल की पुलिया पर पहुंचा। बाइक खड़ी करके नदी में कूद गया। उसने बुधवार सुबह नयापुरा की नई पुलिया से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन नदी में फैली कांजी में फं स गया। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कुन्हाड़ी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। साथ आया पुलिस चालक चेतराम चौधरी तुरंत चम्बल में कूद गया और कांजी में फंसे युवक को बाहर निकाल लाया। रेस्क्यू में करीब आधे घण्टे का वक्त लगा। रेस्क्यू के दौरान चेतराम के घुटने व कमर में चोट आई है। जबकि युवक अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।
युवक को बचाने के लिए कूद गया चम्बल में
मैंने तो फर्ज निभाया : चेतराम
चेतराम ने बताया कि पुलिस टीम बालिता में चालानी कार्रवाई कर रही थी। कंट्रोल रूम से युवक के चंबल नदी में कूदने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो युवक नदी में कांजी में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसकी केवल गर्दन ही दिखाई दे रही थी। वह अपने को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा था। उसकी छटपटाहट देखकर मुझे रहा नहीं गया। मैंने पानी में उतर गया। इस दौरान कांजी के मेरा पैर फिसल गया। इससे पैर में चोट आई है, लेकिन मैंने चोट की परवाह नहीं की और आगे बढ़ता गया और इस दौरान युवक का हौसला बढ़ाता रहा। युवक को निकाल कर कंधे पर उठाया और उसे नाव तक पहुंचाया। फि र नाव में रखकर दूसरे छोर से युवक को बाहर निकाला। वहां से युवक को कंधे पर उठाकर पुलिस गाड़ी तक लाया फिर उसे एमबीएस में भर्ती कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो