scriptकोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना | Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana | Patrika News

कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना

locationकोटाPublished: Aug 02, 2020 09:21:03 pm

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में नेफैड ने किया आवंटन

कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना

कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना,कोटा में 2.27 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा नि:शुल्क चना

कोटा. केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में नि:शुल्क बांटे जाने वाले साबुत चने का आवंटन कर दिया है। अगस्त और सितम्बर माह के आवंटित चने का वितरण एक साथ अगले माह किया जाएगा। इस बारे में खाद्य विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कोटा जिले में 2 लाख 27 हजार से अधिक राशन कार्डधारक लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अन्त्योदय, बीपीएल तथा स्टेट बीपीएल व अन्य श्रेणी के राशनकार्डधारकों को एक किलो चना दाल नि:शुल्क वितरित की जाएगी। नेफैड की ओर से जिला स्तरीय केन्द्र पर साबुत चने की आपूर्ति की जाएगी। उठाव और वितरण की जिम्मेदारी जिला रसद अधिकारी की रहेगी। राशन डीलर को पोस मशीन के माध्यम से ही वितरण करना होगा। दो माह के चने का वितरण अगले महीने एक सितम्बर से किया जाएगा। गौरतबल कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने वंचित लोगों को दिवाली तक चना और गेहूं का निशुल्क वितरण की घोषणा की थी।

जिला राशन कार्डधारक आवंटन

कोटा 227703 455.406

बूंदी 181574 363.148

झालावाड़ 263058 526.116

बारां 224618 449.236

(स्रोत : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले विभाग, चने का आवंटन मीट्रिक टन में)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो