scriptअन्तिम सोमवार के साथ प्रदोष का दुर्लभ संयोग, मनोकामना पूरी करेंगे भोले भंडारी बस कर ले ये उपाय | Pradosh's rare coincidence with Sawan's last Monday | Patrika News

अन्तिम सोमवार के साथ प्रदोष का दुर्लभ संयोग, मनोकामना पूरी करेंगे भोले भंडारी बस कर ले ये उपाय

locationकोटाPublished: Aug 11, 2019 07:05:36 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सावन का अंतिम सोमवार…सब इच्छा पूरी होगी बस कर ले ये काम सावन के अन्तिम सोमवार के साथ प्रदोष भी

Pradosh's rare coincidence with Sawan's last Monday

आ गया भोले भंडारी को खुश करने का खास दिन, अन्तिम सोमवार के साथ प्रदोष का दुर्लभ संयोग, मनोकामना पूरी करना है तो ऐसे करे उपाय

कोटा . 12 अगस्त को सावन का सोमवार है। साथ ही शुभ संयोग ये भी है कि इसी दिन प्रदोष व्रत भी है। मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है।यह सोमवार हर शिव भक्त के लिए बेहद खास है। बता दें कि, आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है या उनके व्रत रखता है उनके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।ओर अपने भक्तों पर मनचाहा वरदान दे देतें है। जानते है ज्योतिषाचार्य अमित जैन मनोकामना सिद्धि के उपाय।
सावन के अंतिम सोमवार करें ये उपाय

शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाएं। इस उपाय से करियर संबंधी बाधा दूर हो जाती है।


मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
विवाह संबंधी दोष को दूर करने के लिए इस पवित्र दिन शिवलिंग पर बेलपत्र ओर इत्र चढ़ाएं।

मिट्टी या अन्य धातु के शिवलिंग को घर में (छोटे रूप में) या किसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की होने लगेगी।
शिवलिंग को शुद्धजल, गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करने, धूप-दीप जलाकर शिव मंत्रों का जप करने से समस्त बाधाओं का नाश होता है।

भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का षोडषोपचार पूजन करने पर घर परिवार में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं रहती।
सभी मनोकामनाएं पूरी करने के लिये शिव जी नित्य जल चढ़ाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो