scriptतीसरी लहर की तैयारी- जेके लोन अस्पताल में 200 ऑक्सीजन बेड होंगे तैयार | Preparation for third wave- 200 oxygen beds will be ready in JK Lone H | Patrika News

तीसरी लहर की तैयारी- जेके लोन अस्पताल में 200 ऑक्सीजन बेड होंगे तैयार

locationकोटाPublished: Jul 25, 2021 05:17:07 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन 500 ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहा है।
 

तीसरी लहर की तैयारी- जेके लोन अस्पताल में 200 ऑक्सीजन बेड होंगे तैयार

तीसरी लहर की तैयारी- जेके लोन अस्पताल में 200 ऑक्सीजन बेड होंगे तैयार

कोटा. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन 500 ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहा है। इनमें नए अस्पताल में 300 व जेके लोन अस्पताल में 200 बेड तैयार हो रहे हैं। वर्तमान में जेके लोन अस्पताल के सामान्य बेडों को ऑक्सीजन बेडों में तब्दील करने का कार्य किया जा रहा है। इनमें 100-100 बेड के नियोनेटल और पीडियाट्रिक होंगे। मेडिकल कॉलेज कोटा की शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर ने बताया कि चार करोड़ 46 लाख रुपए जेके लोन अस्पताल में एनआईसीयू और पीआईसीयू तैयार करने के लिए दिए हैं। इनमें सिविल और इलेक्ट्रिक के कार्य होंगे। सब कार्यों को 31 अगस्त तक पूरा करने निर्देश प्राप्त हुए है। कुछ पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्यूजन पम्प कॉलेज प्रशासन खरीदेगा। जेके लोन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गोपीकिशन शर्मा ने बताया कि 4 करोड़ 46 लाख की राशि सामान्य वार्डों के बेडों को एनआईसीयू व पीआईसीयू में तब्दील किए जाएंगे।
इसमें 100 बेड एनआईसीयू व 100 बेड पीआईसीयू के लिए तैयार होंगे। 40 लाख रुपए के जीवन रक्षक उपकरण खरीद के लिए जारी किए हैं। 5 करोड़ रुपए के उपकरण राज्य सरकार एसएमएस अस्पताल के जरिए खरीद रही है। इनमें से 35 वेंटिलेटर और 35 मल्टीपल मॉनिटर कोटा के जेके लोन अस्पताल के लिए भेजे जाएंगे। जेके लोन अस्पताल में नॉन कोविड, पीआईसीयू व एनआईसीयू के रहेंगे, जबकि कोविड के लिए 20 बेड एनआईसीयू व 300 बेड जनरल वार्ड के लिए नए अस्पताल में रहेंगे।
हर बेड पर होगी ऑक्सीजन सप्लाई

डॉ. मयंगर ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम का काम चल रहा है। इससे लगभग सभी शिशु रोग विभाग के वार्ड को जोड़ा जा रहा है। इसमें करीब पौने 3 करोड़ का खर्चा हो रहा है। वर्तमान में जेके लोन अस्पताल में 86 जनरल बेड है। 114 बेड एनआईसीयू व 21 बेड पीआईसीयू हैं। इन्हें मिलाकर 245 बेड जेके लोन अस्पताल में है। इसमें करीब 182 बेड जेके लोन अस्पताल में बढ़ेंगे। इनमें 92 में बेड आईसीयू के हैं और 90 बेड जनरल है। जल्द ही नया ओपीडी और आईपीडी ब्लॉक भी बनकर तैयार हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो