scriptखाई में गिरी निजी बस, मौत से हुआ सामना दर्जनों यात्री घायल | Private bus Rawatbhata fell into the ditch uncontrolled | Patrika News

खाई में गिरी निजी बस, मौत से हुआ सामना दर्जनों यात्री घायल

locationकोटाPublished: Feb 14, 2020 07:07:38 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

खाई में बस उतारने से 4 घायल, आधा दर्जन से ज्यादा के चोट

खाई में गिरी निजी बस, मौत से हुआ सामना दर्जनों यात्री घायल

खाई में गिरी निजी बस, मौत से हुआ सामना दर्जनों यात्री घायल

भैसरोडगढ़. बोराव व धांगडमऊ कलां के बीच चम्पापुरा के निकट शुक्रवार को बेगू से रावतभाटा जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी । बस की गति इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने पर भी बस संभल नहीं पाई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। इसमें तीन जनों को रावतभाटा रेफर कर दिया गया। आधा दर्जन यात्रियों के मामूली चोटें आई।
उधर घटना के बाद चालक, परिचालक व खल्लासी मौके से फरार हो गए। उधर मामले की सूचना मिलते ही समाजसेवी रोशन जैन, जमील हुसैन, आशीष जैन, दीपक माली सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस से लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने घायलों को दुपहिया व चौपहिया वाहन से पहुंचाया। कुछ घायलों को बोराव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व कुछ को धांगड़मऊ कला के निजी क्लिनिक पर ले गए।
यहां पर उनका उपचार किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस घटना के बाद धांगड़मऊ कला पुलिस चौकी कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा व रोहिताश गुर्जर मौके पर पहुंचे। इसके बाद थानाधिकारी गोपालकृष्ण भी पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटनाक्रम की जानकारी ली। घायलों ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। यात्रियों के बताया कि इसके बावजूद बस की गति काफी तेज थी।
यह हुए घायल

मध्यप्रदेश के जिला नीमच में आरोली गढ़वाड़ा निवासी शम्भुलाल पुत्र चुन्नीलाल, ललित पुत्र शम्भूलाल चारण, पिपल्दा रामगंजमडी निवासी प्रभुलाल पुत्र नारायण अहीर, रावतभाटा निवासी मुन्नीबाई पत्नी झुझार ओढ घायल हो गए। इनका बोराव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी डॉ. घनश्याम सिंह शेखावत ने उपचार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो