निजी चिकित्सकों का बड़ा कदम : राजस्थान में 11 फरवरी को बंद रहेंगी निजी चिकित्सा संस्थानों की सेवाएं
कोटाPublished: Feb 09, 2023 07:22:26 pm
कोटा सहित राजस्थान में 11 फरवरी को चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक राजस्थान बिल के विरोध में चिकित्सालय के साथ ही क्लिनिक, नर्सिंग होम व अन्य चिकित्सा सेवाएं भी बंद रहेंगी। उसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।


निजी चिकित्सकों का बड़ा कदम : राजस्थान में 11 फरवरी को बंद रहेंगी निजी चिकित्सा संस्थानों की सेवाएं
स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक राजस्थान निजी स्वास्थ्य सेवाओं पर हानिकारक और विनाशकारी प्रभाव डालने वाला है। बिल में चिकित्सकों की राय लेकर संशोधन किए जाने चाहिए। ऐसा नहीं किया गया तो राजस्थान से चिकित्सकों का पलायन हो जाएगा। यह बिल किसी भी सूरत में लागू होने योग्य नहीं है, इसमें पूरी तरह से चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह बात आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने आईएमए हॉल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।