scriptराजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर व दलाल 87 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार | Project manager and broker arrested red-handed taking bribe of 87 thou | Patrika News

राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर व दलाल 87 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

locationकोटाPublished: May 01, 2022 12:05:10 am

Submitted by:

dhirendra tanwar

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा ग्रामीण एसीबी टीम ने कि श्रीनाथपुरम सेक्टर-ए में कार्रवाई

राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर व दलाल  87 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर व दलाल 87 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा ग्रामीण एसीबी टीम ने शनिवार को श्रीनाथपुरम सेक्टर-ए में कार्रवाई करते हुए राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शुक्ला व उसके दलाल विष्णु सैनी (29) को परिवादी से 87 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी कोटा ग्रामीण को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म किरीन कॉन करीब एक वर्ष पहले से विचित्रा कन्ट्रक्शन प्रा. लि. फर्म एवं श्रीमार इंजीनियरिंग एण्ड कान्ट्रेक्टर की ओर से कोटा में गैस पाइप लाइन डालने व घरेलू कनेक्शन करने काम दिया था।
Read more : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 7.27 करोड़ की संपत्ति


राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शुक्ला उसके बिल पास करने के ऐवज 37 हजार रुपए तथा रोके गए करीब 42 लाख रुपयों को रिलीज करने तथा आगे के बिलों की राशि नहीं रोकने की ऐवज में 1 लाख 37 हजार 000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
Read more : चीनी कंपनी Xiaomi पर ED का बड़ा एक्शन, 5 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई जब्त

इस शिकायत पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव व एसीबी देहात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में उप अधीक्षक विजय सिंह मय टीम ने शिकायत का सत्यापन कर किया और ट्रेप की कार्रवाई की। टीम ने प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शुक्ला व उसके दलाल कुन्हाड़ी क्षेत्र के अम्बेडरकर कॉलोनी निवासी विष्णु सैनी को परिवादी से 87 हजार रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो