scriptनिजी बिजली कंपनी को हटाने के लिए किया प्रदर्शन | protest against electricity provider company in kota | Patrika News

निजी बिजली कंपनी को हटाने के लिए किया प्रदर्शन

locationकोटाPublished: Jul 23, 2018 09:50:13 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

प्रदर्शन कर रहे लोग स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे।

protest

निजी बिजली कंपनी को हटाने के लिए किया प्रदर्शन

कोटा. कोटा की विद्युत सप्लाई निजी कंपनी से वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के नयापुरा स्थित कार्यालय में प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे लोग स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के संयोजक हिम्मत सिंह हाड़ा ने कहा कि जब से कोटा की विद्युत सप्लाई निजी कंपनी को सौंपी गई है, विद्युत वितरण व्यवस्था बिगड़ गई। कंपनी को हटा कर पहले की तरह ही सरकारी व्यवस्था को लागू किया जाए।
झरने में नहाते खींच ले गई मौत

झालावाड़ में 38 और धौलपुर में 60 प्रतिशत बिजली चोरी होती है। इसलिए मुख्यमंत्री को पहले इन दोनों जगह की व्यवस्था निजी कंपनी को देनी चाहिए। कंपनी ने आते ही स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया, जिससे लोगों का बिजली का बिल बढ़ गया है। बिना पूर्व सूचना के बिजली चली जाती है, लेकिन घंटों कोई सुनवाई नहीं होती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो