scriptघोटालेबाज राशन डीलर पर गिरी गाज | Public Distribution System PDS | Patrika News

घोटालेबाज राशन डीलर पर गिरी गाज

locationकोटाPublished: Apr 01, 2020 02:29:30 pm

शिकायत पर खुली पोल, राशन डीलर का लाइसेंस किया निलम्बित

घोटालेबाज राशन डीलर पर गिरी गाज

घोटालेबाज राशन डीलर पर गिरी गाज

कोटा। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस संकट की घड़ी में लोग जरूरतमंदों के लिए सेवा में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ लोग इस आपदा में भी बेजा फायदा उठाने में जुड़े हुए है। कुन्हाड़ी क्षेत्र में एक उचित मूल्य के राशन डीलर ने राशन कार्ड धारकों को गेहूं बांटे बिना ही इन्द्राज कर दिया कि गेहूं दे दिया गया। जब उपभोक्ता गेहंू की मांग करने लगे तो बोला कि अभी कोरोना फैला हुआ है, इसलिए बाद में गेहूं दिया जाएगा। इसकी शिकायत पर जिला रसद अधिकारी ने जांच करवाई और दोषी पाए जाने पर राशन डीलर का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया।पूर्व पार्षद अनिल सुवालका ने मंगलवार को जिला रसद अधिकारी को शिकायत दी कि वार्ड दो में उचित मूल्य की दुकान नम्बर दो के राशन डीलर ने पहले ही राशन कार्ड एकत्रित कर लिए हैं और राशन कार्ड में गेहूं देने का इन्द्राज भी कर लिया है। सुवालका ने बताया कि क्षेत्र के लोग उनके पास आए और गेहूं नहीं देने की शिकायत की। इस पर सुवालका ने जिला रसद अधिकारी को समूचे मामले से अवगत कराया। डीएसओ ने निरीक्षक को जांच के लिए मौके पर भेजा तो डीलर दुकान बंद कर भाग गया। जांच के दौरान पाया कि न तो दुकान पर कब से राशन बांटना है यह अंकित कर रखा था और न दुकान पर खोलने का समय अंकित कर रखा था। लोगों के राशन कार्ड में गेहंू देना इन्द्राज कर रखा था। जांच के बाद डीजलर जितेन्द्र दासवानी का लाइसेंस निम्बित कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को अप्रेल माह का गेहूं देने की व्यवस्था नजदीकी डीलर के यहां की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो