scriptबार-बार मावठ ने बिगाड़ी किसानों की गणित | Rabi crop sowing case in Kota division | Patrika News

बार-बार मावठ ने बिगाड़ी किसानों की गणित

locationकोटाPublished: Dec 02, 2021 01:33:00 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा सभाग में बार-बार मावठ के चलते इस वर्ष रबी फसल में धनिया की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष से कम रहने की सभावना है। साथ ही अन्य रबी फसलों में सरसों बुवाई का रकबा पिछले वर्ष से काफी बढ़ा है। इसके साथ ही चना व लहसुन की बुवाई का रकबा भी बढ़ा है।

घनिया का रकबा घटा तो सरसों, चना व लहसुन का रकबा बढ़ा

बार-बार मावठ ने बिगाड़ी किसानों की गणित

कोटा. कोटा सभाग में बार-बार मावठ के चलते इस वर्ष रबी फसल में धनिया की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष से कम रहने की सभावना है। साथ ही अन्य रबी फसलों में सरसों बुवाई का रकबा पिछले वर्ष से काफी बढ़ा है। इसके साथ ही चना व लहसुन की बुवाई का रकबा भी बढ़ा है।
सभाग में रबी फसलों में सरसों, लहसुन व चना की बुवाई पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों मावठ की तीन दिन लगातार बारिश के चलते अब तक गेहूं की बुवाई 3.75 लाख हैक्टेयर में बुवाई ही हो पाई है। सभाग में गेहूं व धनिया की 1.25 लाख हैक्टेयर में बुवाई और होगी।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 1 दिसम्बर 2021: सोयाबीन, सरसों में तेजी, धान मंदा रहा

मावठ ने बदला किसानों का मानस
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. रामावतार शर्मा ने बताया कि बार-बार मावठ के चलते व धूप नहीं निकलने से धनिया की फसल में रोग लगाने का ज्यादा डर रहता है। साथ ही धनिया के भावों को देखते हुए उसकी लागत भी किसानों को नहीं मिल पाती। सभाग में पिछले वर्ष के मुकाबले धनिया की बुवाई 15 हजार हैक्टेयर कम होने की सभावना है।
इधर, सरसों के अच्छे भावों के चलते किसानों ने इस वर्ष सरसों की बुवाई पिछले वर्ष के मुकाबले 1 लाख 5 हजार हैक्टेयर ज्यादा रकबे में बुवाई हुई है। वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले चना की 9 हजार व लहसुन की 14 हजार हैक्टेयर ज्यादा रकबे में बुवाई हुई है।
धनिये की बुवाई कम रहने का कारण
-बार-बार मौसम बदलने से रोग लगने व उत्पादन कम होने की सभावना
-धनिया का बाजार भाव कम मिलने व लागत ज्यादा होना
-सरसों का बाजार भाव अच्छा मिलने व उत्पादन ज्यादा होना
-सरसों का उत्पादन प्रति हैक्टेयर 24 से 28 क्विंटल, जबकि धनिया मात्र 11 से 12 क्विंटल होना
सभाग में बुवाई लक्ष्य
कोटा जिला
फसल लक्ष्य बुवाई
गेहूं 152000 97700
चना 50000 48205
सरसों 40000 62392

बूंदी जिला
गेहूं 155000 83563
चना 30000 19950
सरसों 50000 74035

जिला बारां
गेहूं 145000 91390
चना 47000 47377
बारां 102000 143480

जिला झालावाड़
गेहूं 120000 107101
चना 45000 48932
सरसों 45000 54364
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो