scriptकोटा में पकड़ी सिगरेट बनाने की अवैध फैक्ट्री | Raids on cigarette factory, child workers were making cigarettes | Patrika News

कोटा में पकड़ी सिगरेट बनाने की अवैध फैक्ट्री

locationकोटाPublished: Oct 28, 2020 11:21:42 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. शहर के पास रानपुर इलाके में सीएमएचओ की टीम ने पुलिस की सहायता से बुधवार को सिगरेट फैक्ट्री मेमोरेबल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी पर छापा मारा। यहां कई तरह की अनियमितताएं मिली। टीम ने बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए। 25 किलो सिगरेट पैकेट को सीज किया गया।

कोटा में पकड़ी सिगरेट बनाने की अवैध फैक्ट्री

कोटा में पकड़ी सिगरेट बनाने की अवैध फैक्ट्री

कोटा. शहर के पास रानपुर इलाके में सीएमएचओ की टीम ने पुलिस की सहायता से बुधवार को सिगरेट फैक्ट्री मेमोरेबल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी पर छापा मारा। यहां कई तरह की अनियमितताएं मिली। टीम ने बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए। 25 किलो सिगरेट पैकेट को सीज किया गया।
सीएमएचओ डॉ. बी.एस. तंवर ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रानपुर में सिगरेट फैक्ट्री संचालित हो रही है। सीएमएचओ खुद टीम सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां बरामद माल देखकर एक बार तो टीम भी चौंक गई। यह फैक्ट्री करीब 13 माह से संचालित थी।
फैक्ट्री में जिन ब्रांड की सिगरेट की पैकिंग की जा रही थी, उनका लाइसेंस भी नहीं मिला। सिगरेट पैकिंग पर सचित्र चेतावनी भी नहीं मिली। करीब 17-18 श्रमिक काम करते हुए मिले। इनमें से 5 बाल श्रमिक मिले हैं। चिकित्सा विभाग ने इनको अनंतपुरा पुलिस के हवाले कर दिया।
सीएमएचओ ने बताया कि फैक्ट्री में सिगरेट मानक पर सही नहीं मिली। जहां फैक्ट्री है। माल उसी जगह का बन सकता है। दूसरे शहरों के लिए माल नहीं बन सकता। इसकी जांच चल रही है। इधर, अनंतपुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि किशोर अधिनियम व जेजे एक्ट के तहत फैक्ट्री मालिक व संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो