scriptस्वर्ण मंदिर मेल में यात्री के पास मिले 45 कबूतर,तस्करी का अंदेशा | Rail staff caught 45 pigeon from passenger | Patrika News
कोटा

स्वर्ण मंदिर मेल में यात्री के पास मिले 45 कबूतर,तस्करी का अंदेशा

टिकट चैकिंग कार्मिकों ने पकड़े 45 कबूतर
 

कोटाNov 11, 2019 / 07:32 pm

Rajesh Tripathi

स्वर्ण मंदिर मेल में यात्री के पास मिले 45 कबूतर,तस्करी का अंदेशा

स्वर्ण मंदिर मेल में यात्री के पास मिले 45 कबूतर,तस्करी का अंदेशा

कोटा. अमृतसर से मुंबई जाने वाली स्वर्ण मंदिर मेल के एक यात्री के पास सोमवार को टिकट चैकिंग कार्मिकों ने 45 कबूतर पकड़े। उसके पास कबूतर ले जाने का प्राधिकार या अन्य कोई विवरण नहीं मिला। जीवों की तस्करी के अंदेशे पर टिकट निरीक्षक अमितपाल ने यात्री और कबूतरों को मथुरा स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया। यात्री रईस सिद्दकी से पूछताछ जारी है। यात्री स्लीपर श्रेणी में सहारनपुर से मुंबई जा रहा था।
17 साल की हुई हमारी लोकप्रिय जनशताब्दी

कोटा. कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ने संचालन के 17 साल पूर कर लिए हैं। 12 नवम्बर को 2002 को शुरू हुई यह ट्रेन कोटा मंडल की पहली आईएसओ प्रमाणित ट्रेन के रूप में पहचान बनाई। हालाकि कुछ सालों पर यह तमगा छिन गया। इसके बाद इस साल इस ट्रेन का रैक भी बदल दिया गया है। हर रोज यह ट्रेन अप और डाउन के सफर में औसत रोज 3 हजार यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है।
अब बाइक खरीदने के बाद ही बनेगा किशोरों का ड्राइविंग लाइसेंस, वो भी 50 सीसी वाली

यात्रियों ने मनाया जश्नकुछ रेल यात्रियों ने ट्रेन के 17 साल पूरे होने पर सोमवार कोटा जंक्शन पर जश्न मनाया। ट्रेन के इंजन को फूलों से सजाया और चालक दल का अभिनंदन किया। जैसे विनीत मूंदड़ा, अंकित शर्मा, दिल्ली के निशांत मिश्रा, अनिरुध कौशिक और नितन कुमार मालाएं लेकर पहुंचे तो पहले तो यात्रियों केस समझ ही नहीं आया कि मामला क्या है।
जब उन्हें पता चला कि इस दिन पहली बार यह ट्रेन चली तो अन्य यात्री भी इस खुशी में शरीक हुए। जश्न मनाने वाले यात्री ट्रेन की शुरुआत से ही जुड़े हैं। रेलवे फैन्स क्लब के सदस्य भारतीय रेलवे से बेहद जुड़ाव रखते हैं। भारतीय रेल में हो रहे बदलावों की जानकारी संजोते हैं, उन्हें आपस में सोश्यल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। कोटा निवासी वनीत मूंदड़ा ने बताया कि जनशताब्दी के अलावा विगत सालों से डेक्कन क्वीन, पंजाब मेल, राजधानी एक्सप्रेस की सालाना वर्षगांठ भी उत्साह से मनाते हैं।

Home / Kota / स्वर्ण मंदिर मेल में यात्री के पास मिले 45 कबूतर,तस्करी का अंदेशा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो