scriptमाल लदान के लिए व्यापारियों को लुभा रहा रेलवे | Railway enticing merchants to ship goods | Patrika News

माल लदान के लिए व्यापारियों को लुभा रहा रेलवे

locationकोटाPublished: Aug 02, 2020 11:42:48 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

रेलवे के वाणिज्य विभाग का जोर इन दिनों माल परिवहन से आय बढ़ाने पर है। इसलिए ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं।

Business Development Unit constituted by South East Central Railway to increase freight ...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा माल ढुलाई बढ़ाने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का किया गया गठन …

कोटा. यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण रेलवे आय के लिए माल परिवहन बढ़ाने पर जोर दे रहा है। आकर्षक योजनाओं के बाद अब रेलवे के जरिए माल परिवहन करने वाले ग्राहकों के लिए प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से माल लदान से जुड़ी जानकारी घर पर ही स्मार्ट मोबाइल फोन पर मिलना संभव हो गया है। इस एप के जरिए अब भारतीय रेलवे के किसी एक माल गोदाम या साइडिंग से कहीं भी माल भेजने के लिए कितना भाड़ा लगेगा, भाड़े की दर क्या रहेगी, भारतीय रेलवे के कौन से रूट से मालगाड़ी गुजरेगी, रेलवे की टर्मिनलों की जानकारी और किस स्टेशन के लिए यातायात चालू है, जैसी कई जानकारी इस पर उपलब्ध होगी। यह एप रेलवे के इंफ्रामेंशन सेंटर ने तैयार किया है। माल गोदाम पर लेबर एवं ट्रक जैसी उपलब्ध कराने वाले ट्रेडर्स से सम्बन्धित जानकारी भी एप के माध्यम से व्यापारी बिना माल गोदाम जाए ही प्राप्त कर सकते। वहीं दरों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। एप के माध्यम से देश के किसी भी कोने में स्थित माल गोदाम व वह माल गोदाम किन कमोडिटीज के लिए खुला है आदि सभी जानकारी और संबंधित लोगों की जानकारी कोई भी व्यापारी कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई लेबर सेवाओं का प्रदाता है, या ट्रांसपोर्ट सर्विसेस किसी के पास उपलब्ध है या फि र एग्रीगेटर सर्विस यानि माल इक_ा करने वेयर हाउसिंग जैसी कोई सुविधा है तो सारी जानकारी इस एप में रजिस्टर करके अपलोड की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो