scriptGOOD NEWS: जेईई परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा रेल प्रशासन…ये मिलेगी सुविधा | railways-announces special train for JEE exam 2019 kota to Ajmer | Patrika News

GOOD NEWS: जेईई परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा रेल प्रशासन…ये मिलेगी सुविधा

locationकोटाPublished: May 20, 2019 07:25:36 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

रेलवे के इस कदम से ऐसे हजारों उम्मीदवारों को मिलेगी राहत

railways-announces special train for JEE exam 2019 kota to Ajmer

GOOD NEWS: जेईई परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा रेल प्रशासन…ये मिलेगी सुविधा


कोटा . आगामी दिनों में आयोजित होने वाली JEE Advance की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 26 मई को एक ट्रीप कोटा से अजमेर तथा 27 मई को एक ट्रीप अजमेर से कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । कुल 14 coach की इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन का नम्बर 09803/09804 रहेगा । इस विशेष ट्रेन में reservation मिलना प्रारम्भ हो गया है ।

गाडी संख्या 09803 कोटा से आगामी 26 मई रविवार को दोपहर 01.20 बजे प्रस्थान करके इन्द्रगढ 02.12 बजे, सवाईमाधोपुर 03.20 बजे, दुर्गापुरा षाम 5.00 बजे, जयपुर 05.45 बजे, फूलेरा 06.27 बजे, किशनगढ़ 07.17 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम को 08.20 बजे अजमेर पहुॅंचेगी ।

इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 09804 अजमेर से आगामी 27 मई सोमवार को रात्री 08.30 बजे प्रस्थान करके किशनगढ़ रात्री 09.04 बजे, फूलेरा 09.42 बजे, जयपुर रात्री 10.50 बजे, दुर्गापुरा 11.02 बजे, सवाईमाधोपुर मध्यरात्री 01.30 बजे प्रस्थान करके इन्द्रगढ 02.15 बजे तथा कोटा जंक्षन पर मंगलवार की रात्री में 03.40 बजे पहॅुंचेगी ।

ने बताया की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक 14 कोच की इस रेल विशेष रेलगाडी में 1 सम्पूर्ण कोच Air conditioned तृतीय श्रेणी का रहेगा । साथ ही 1 कोच में वातानुकूलित तृतीय वातानुकूलित द्वितीय आधा-आधा रहेगा । इसके अलावा 5 कोच शयनयान श्रेणी के एवं 2 कोच गार्ड-कम-ब्रेकवान के रहेंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो