scriptरेलवे ने एक रैक से कमाए 37 लाख 80 हजार रुपए | Railways earned 37 lakh 80 thousand rupees from one rake | Patrika News
कोटा

रेलवे ने एक रैक से कमाए 37 लाख 80 हजार रुपए

रेलवे ने 1293 टन माल लदान किया और रेलवे को 19 लाख 55 हजार 766 रुपए का राजस्व हासिल हुआ। इस तरह एक रैक के लदान से कुल 37 लाख 80 हजार 422 रुपए राजस्व अर्जित किया गया।

कोटाOct 14, 2021 / 10:33 pm

Jaggo Singh Dhaker

screenshot_20211014-203130_whatsapp.jpg
कोटा. रेलवे राजस्व को बढ़ाने के लिए कोटा मंडल निरंतर प्रयासरत है। हाल ही मेंमांडलगढ़ गुड्स शेड से पहली बार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी के लिए 12 अक्टूबर को नया माल यातायात मिला। यहां से 21 कवर्ड वैगन में 1278 टन फिटकरी (एलम पाउडर) की लोडिंग की गई। इससे रेलवे को 18 लाख 24 हजार 656 रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है। इसमें 86904 रुपए जीएसटी भी शामिल है।
इसके अलावा शेष रैक के लिए मांडलगढ़ गुड्स शेड से रंगिया डिविजन के डेकरगांव के लिए 21 वैगन का माल यातायात मिला। इसमें रेलवे ने 1293 टन माल लदान किया और रेलवे को 19 लाख 55 हजार 766 रुपए का राजस्व हासिल हुआ। इस तरह एक रैक के लदान से कुल 37 लाख 80 हजार 422 रुपए राजस्व अर्जित किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि मांडलगढ़ गुड्स शेड में आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही कंटेनर रेल टर्मिनल (सीआरटी) की सुविधा व्यापारियों को मिलने लगेगी। इससे टेक्सटाइल यार्न और कीमती स्टोन बहुत आसानी से और त्वरित गति से बंदरगाहों तक पहुंचेगा। कंटेनरों के जरिए निर्यात करने वाले आसपास के क्षेत्र के सभी माल व्यापारियों को यहां से माल भेजने में आसानी होगी। उन्हें रावंठा रोड या जयपुर कंटेनर डिपो तक अपना माल ले जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Home / Kota / रेलवे ने एक रैक से कमाए 37 लाख 80 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो