रेलवे अब ग्राहकों के पार्सल घर से करेगा पिकअप और ड्राप
कोटाPublished: Dec 29, 2022 11:40:58 pm
भारतीय रेल व डाक विभाग मिलकर पहुंचाएंगे, कोटा मंडल में ज्वाइंट पार्सल योजना शुरू


रेलवे अब ग्राहकों के पार्सल घर से करेगा पिकअप और ड्राप
कोटा. रेलवे में पार्सल बुक करवाने या मंगवाने के लिए अब लोगों को रेलवे स्टेशन तक नहीं जाना होगा। इसके लिए रेलवे ने नई योजना शुरू की है। योजना के तहत अब रेलवे पार्सल को लोगों के घरों या कार्यालय से ही ले लेगा और पार्सल आने पर लोगों के घर या कार्यालय तक पहुंचाएगा।