scriptदक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस कारण पलटा मौसम, बारिश और ओले गिरे | rain and hail fell in south-eastern Rajasthan due to this, weather, | Patrika News

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस कारण पलटा मौसम, बारिश और ओले गिरे

locationकोटाPublished: Feb 29, 2020 06:59:27 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा में बारिश, कैथून में ओले गिरे

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस कारण पलटा मौसम, बारिश और ओले गिरे

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस कारण पलटा मौसम, बारिश और ओले गिरे

कोटा. पश्चिम विक्षोभ के कारण हाड़ौती अंचल में शनिवार को मौसम पलट गया। कोटा में सुबह मौसम सामान्य रहा। दिनभर धूलभरी हवाएं चलती रही। गर्मी का असर रहा। शाम को अचानक बादल छाए और कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
इससे रात को सर्दी का असर रहा। कैथून में शाम को बीस मिनट हुई बारिश के साथ बैर के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि से किसान चिंतित नजर आए। उन्होंने फसलों में नुकसान की आशंका जताई। अधिकतम तापमान 34.3 व न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
बूंदी जिले में दिनभर मौसम साफ रहा। सुबह से ही तेज धूप निकली। सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। दिन में धूप चुभने लगी है। हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 30 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
झालावाड़ जिले में सुबह और रात को सर्दी का असर है। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 14 डिग्री रहा। बारां जिले में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर के प्रधान मौसम वैज्ञानिक शिव गणेश ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 28 व 29 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई थी। इसी कारण बारिश व ओलावृष्टि का असर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो