scriptWeather News : बूंदी में बारिश, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास | Rain in Bundi district, feeling of mild cold in the morning and eveni | Patrika News

Weather News : बूंदी में बारिश, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास

locationकोटाPublished: Nov 28, 2019 08:26:14 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

हाड़ौती में मौसम का उलटफेर जारी

बूंदी जिले में बारिश, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास

बूंदी जिले में बारिश, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास

कोटा. हाड़ौती में मौसम का उलटफेर जारी है। बुधवार देर रात अचानक बादल छा गए और बरसात शुरू हो गई। हालांकि बरसात कुछ देर ही हुई, लेकिन सकड़ों को तर कर गई। इसके बाद गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। इससे ठंडक का अहसास हुआ। तापमान मेंं कोई खास अंतर नहीं आया।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 व न्यूनतम 15.9 डिग्री रहा। जबकि गुरुवार को इसमें कुछ परिवर्तन के साथ अधिकतम ताममान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान में गिरावट का सर्दी पर हल्का असर दिखाई दिया।
हाड़ौती में अन्य जगहों पर भी मौसम ने करवट बदली। कहीं बादल छाए रहे, कहीं धूप निकली।

झालावाड़ जिले में दिन में गर्मी और रात व सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 16 डिग्री रहा।
बारां जिले में दिनभर तेज धूप निकली। हालांकि सर्दी का अहसास हुआ। क्षेत्र में सुबह व शाम को सर्दी बनी रही। अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

बूंदी जिले के नोताड़ा गांव में गुरुवार को तड़के पांच बजे पन्द्रह मिनट बारिश हुई। इससे मौमस में ठंडक आ गई। बूंदी शहर सहित कई जगहों पर सुबह से बादल छाए रहने से मौसम में ठण्डक बनी रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो