Rajasthan assembly election: नई लिस्ट आने से पहले ही भाजपा-कांग्रेस में बड़ी बगावत, जानें पूरा मामला
कोटाPublished: Nov 02, 2023 01:20:00 pm
Rajasthan assembly election: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों का विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है।
Rajasthan assembly election: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों का विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है। कोटा जिले में विरोध सांगोद विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक भरत सिंह कुंदनपुर कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह के खिलाफ खड़े हो गए हैं, जबकि झालावाड़ जिले में मनोहरथाना एवं खानपुर विधानसभा सीट पर घोषित किए गए कांग्रेस के प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है, जहां भाजपा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं। विरोध के स्वर दोनों ही पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ उठ रहे हैं।