scriptRajasthan board : 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित, 91.96 फीसदी विद्यार्थी पास | Rajasthan board 12 science result declared | Patrika News

Rajasthan board : 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित, 91.96 फीसदी विद्यार्थी पास

locationकोटाPublished: Jul 08, 2020 04:35:46 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

इस सत्र का यह राजस्थान बोर्ड का यह पहला नतीजा है।

Rajasthan board : 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित, 91.96 फीसदी विद्यार्थी पास

Rajasthan board : 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित, 91.96 फीसदी विद्यार्थी पास

कोटा/अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं विज्ञान परीक्षा का नतीजा बुधवार को घोषित कर दिया। इस साल 12वीं का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। नतीजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किए हैं। 2019 में 92.88 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। गौरतलब है कि परीक्षा में 237305 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 218232 विद्यार्थी पास हुए हैं।
महज 18 दिन में बोर्ड ने विज्ञान का परिणाम जारी कर दिया। इस सत्र का यह राजस्थान बोर्ड का यह पहला नतीजा है। Rajasthan Board 12th Science Result 2020 के बाद वाणिज्य और कला का परिणाम जारी करेगा। सबसे अंत में 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पिछले 3 साल से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। राज्य के सभी कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रवेश कार्यक्रम का इंतजार है। सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद कॉलेज शिक्षा निदेशालय प्रवेश तिथियां जारी करेगा।
हालांकि निदेशालय प्रवेश नीति बीते जून में जारी कर चुका है। राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश नीति के अनुसार दाखिले होते हैं। सत्र 2020-21 के लिए बीते जून में प्रवेश नीति जारी हो चुकी है। बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में पास कोर्स में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश विश्वविद्यालयों के बीए, बी.कॉम, बी.एससी पार्ट तृतीय परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद प्रारंभ होंगे। प्रथम वर्ष में प्राप्तांकों के बजाय परसेंटाइल फार्मूले के आधार पर प्रवेश दिए जाते थे। इससे सीबीएसई के विद्यार्थी दाखिले लेने में पिछड़ जाते थे। कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकार परसेंटाइल फार्मूला को हटा दिया है। अब बारहवीं के प्राप्तांकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेंगे।
परिणाम RBSE BOARD की वेबसाइट पर देखा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो