scriptcorona update: राजस्थान में दो दिन में 10 हजार का आंकड़ा पार | Rajasthan crosses 10 thousand mark in two days | Patrika News

corona update: राजस्थान में दो दिन में 10 हजार का आंकड़ा पार

locationकोटाPublished: Apr 12, 2021 07:38:23 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में 683 कोरोना रोगी मिले। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए करीब दस थाना क्षेत्र के सीमित क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।

coronavirus

कोरोना संक्रमण ने पकड़ी तेज रफ्तार।

कोटा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों में ही राज्य में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोटा में दो दिन में करीब 1200 से ज्यादा रोगी मिले हैं। कोटा में एक्टिव केस की संख्या कुछ ही दिनों में 3312 पर पहुंच गई है। कोटा जिले में सोमवार को एक साथ 683 लोगों कोरोना संक्रमित मिले। कोटा जिले में एक साल में 25 हजार 565 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं और 179 लोगों की जान जा चुकी है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए करीब दस थाना क्षेत्र के सीमित क्षेत्रों में सोमवार को कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। इनमें थाना बोरखेड़ा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, कुन्हाड़ी, गुमानपुरा, भीमगंजमंडी,आरकेपुरम, थाना उद्योग नगर, दादाबाड़ी तथा थाना कैथूनीपोल शामिल हैं। पूरे राज्य में 12 अप्रेल 2021 को 5771 कोरोना संक्रमित रोगी मिल हैं। इससे पहले 11 अप्रेल को 5105 रोगी मिले थे। जयपुर में 961, जोधपुर में 628 और उदयपुर में 709 करोनों संक्रमित मिले हैं। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं। कोटा शहर में कई इलाकों में लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है, लेकिन कई जगह लापरवाही जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो