कोटा

सरपंच के लिए 516 प्रत्याशियों ने लगाया दांव, दूसरे चरण का मतदान कल

panchayat elections 2020 पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा।

कोटाJan 21, 2020 / 08:33 pm

Suraksha Rajora

कोटा. राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए चुनाव पार्टियां आज सुबह विभिन्न स्थानों से रवाना हुई।
कक्षा नवी की वंशिका का दिमाग है या कंप्यूटर,पल भर में लिख ही नहीं सुना भी देती है अरबों के पहाड़े,5 रेकॉर्ड किए नाम

पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा। इसमें सरपंच पद के लिए कुल 516 प्रत्याशी मैदान में हैं। वार्ड पंच 1497 मैदान में हैं, जबकि 195 निर्विरोध चुने गए हैं। कोटा से मंगलवार सुबह मतदान दल रवाना हो गए हैं। जिल निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
सुल्तानपुर पंचायत समिति
ग्राम पंचायत 33, सरपंच उम्मीदवार 245, वार्ड पंच उम्मीदवार 740 मैदान में है, जबकि 90 निर्विरोध चुने गए हैं। कुल मतदान केंद्र 143 है मतदाता 1 लाख 29 795 हैं।

सांगोद पंचायत समिति
ग्राम पंचायत 36, सरपंच उम्मीदवार 271, वार्ड पंच उम्मीदवार 757 हैं। जबकि 105 निर्विरोध चुने गए हैं। कुल मतदान केंद्र 136 और मतदाता 1 लाख 26 हजार 804 हैं।

Home / Kota / सरपंच के लिए 516 प्रत्याशियों ने लगाया दांव, दूसरे चरण का मतदान कल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.